BY: MOHIT JAIN
छत्तीसगढ़ की ताज़ा हलचल में न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले से लेकर विकास परियोजनाओं, आगजनी और सामाजिक आंदोलनों तक कई मुद्दे सुर्खियों में हैं। कहीं एक व्यक्ति ने 39 साल न्याय का इंतज़ार किया तो कहीं महिलाओं ने शराब दुकान खोलने का विरोध किया। प्रदेश की 10 बड़ी खबरें :
1. 39 साल बाद बेगुनाह घोषित
केवल 100 रुपये के झूठे केस ने एक व्यक्ति की 39 साल की जिंदगी बर्बाद कर दी। कोर्ट ने अब कहा है कि वह बेगुनाह है। लंबे इंतजार के बाद भी न्याय में हुई देरी ने उसकी पूरी ज़िंदगी चौपट कर दी।
2. छत्तीसगढ़ का नया मुख्य सचिव
राज्य सरकार ने आदेश जारी कर अगले मुख्य सचिव के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नए मुख्य सचिव विकासशील छवि वाले अधिकारी होंगे।
3. खाद्य मंत्री का निरीक्षण
बेमेतरा में खाद्य मंत्री ने जीएसटी 2.0 के बाद दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों और उपभोक्ताओं से संवाद कर बदलाव का असर समझा।
4. आठ दिन से लापता युवती का सुराग नहीं
छत्तीसगढ़ में आठ दिन से एक युवती लापता है। परिवार का आरोप है कि उसने 25 फीट ऊंचे डेम में अपने साथी के साथ छलांग लगाई थी। पुलिस अभी तक सुराग नहीं ढूंढ पाई है।
5. पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती
रायपुर में पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सीएम साय ने श्रद्धांजलि दी और कहा कि पंडित जी ने नए भारत का संकल्प लिया था।
6. रायपुर ऑयल फैक्ट्री में आग
रायपुर की एक ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। 3 किलोमीटर तक धुएं का गुबार दिखा। आग डंप-यार्ड में रखे टायरों से शुरू हुई और तेल-स्टोरेज तक पहुंचने पर हालात और बिगड़ सकते थे।
7. नवा रायपुर-धमतरी रेल प्रोजेक्ट
फरवरी तक नवा रायपुर से धमतरी के बीच यात्री ट्रेन दौड़ सकती है। यह प्रोजेक्ट 25 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाएगा।
8. बिजली बिल में राहत
छत्तीसगढ़ में उपभोक्ताओं को बिजली बिल में प्रति यूनिट 11 पैसे की राहत मिलेगी। यह लाभ GST 2.0 रिफॉर्म के कारण मिल रहा है।
9. सड़क हादसों पर HC की फटकार
सड़क हादसों में मौतों को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एजेंसियों को फटकार लगाई है। कोर्ट ने PWD और NHAI को जिम्मेदार ठहराया और कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए।
10. भिलाई में शराब दुकान का विरोध
भिलाई में महिलाओं ने शराब दुकान खोलने के खिलाफ धरना दिया। हाल ही में हुई हत्या की घटना के बाद लोगों में आक्रोश है और विरोध तेज हो गया है।





