BY: MOHIT JAIN
बनारस में वकीलों के साथ हुई मारपीट और कथित झूठे मुकदमों के विरोध में ग्वालियर के वकील सड़कों पर उतर आए। बुधवार को जिला न्यायालय के बाहर हुए इस प्रदर्शन में अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश पुलिस का पुतला फूंका और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।
प्रदर्शन से शहर में लगा जाम

करीब एक घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के कारण कलेक्टर कार्यालय के पास लंबा जाम लग गया। कई वाहन फंसे रहे और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम में एक एम्बुलेंस भी फंस गई थी, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने किसी तरह निकालकर आगे बढ़ाया। इस स्थिति से राहगीर और मरीज दोनों को परेशानी झेलनी पड़ी।
ज्ञापन न लेने पर बढ़ा गुस्सा
वकीलों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने की तैयारी की थी, लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे नाराज होकर वकीलों का गुस्सा और भड़क गया। ग्वालियर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन पाठक ने कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक अधिवक्ता समुदाय चुप नहीं बैठेगा।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर बार एसोसिएशन के अनुसार, बनारस में एक वकील अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। वाहन के कुछ कागज साथ न होने पर पुलिस ने न केवल उनसे अभद्रता की, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह घटना पेशे की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है और ऐसे मामलों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि ग्वालियर अधिवक्ता संघ द्वारा दिया गया ज्ञापन उनके पास पहुंच चुका है। इसे उचित माध्यम से आगे भेजा जाएगा ताकि मामले पर कार्रवाई की जा सके।





