BY: MOHIT JAIN
छत्तीसगढ़ से आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। रिटायर्ड IAS निरंजन को शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया है, वहीं जशपुर में प्रेमी-प्रेमिका की दर्दनाक मौत ने सबको चौंका दिया। रायपुर में विधायक का कथित ऑडियो वायरल हुआ है और हाईकोर्ट ने चेन पुलिंग मामले पर अहम टिप्पणी की है। आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें:
1. शराब घोटाले में रिटायर्ड IAS निरंजन गिरफ्तार
EOW ने रिटायर्ड IAS अधिकारी निरंजन को शराब घोटाले में गिरफ्तार किया। आरोप है कि उन्हें हर महीने 50 लाख रुपए मिलते थे। उन्होंने टुटेजा, ढेबर और अरुणपति के साथ मिलकर सिंडिकेट बनाकर टेंडर दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
2. जशपुर में डबल सुसाइड
जशपुर में दर्दनाक घटना हुई। युवक का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट था कि उसकी गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया है और आज वह मर जाएगा। कुछ घंटों बाद युवक पेड़ पर फांसी से लटका मिला और उसके नीचे युवती की लाश पड़ी थी।
3. हाईकोर्ट का बड़ा फैसला – चेन पुलिंग अपराध नहीं
बिलासपुर हाईकोर्ट ने कहा कि यदि उचित और पर्याप्त कारण हो, तो ट्रेन में चेन पुलिंग करना अपराध नहीं माना जाएगा। यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा और आपात स्थिति को देखते हुए अहम है।
4. चुनाव में धांधली का आरोप
दुर्ग-भिलाई में विपक्ष ने सत्तारूढ़ पार्टी पर फर्जी वोटर्स बनवाने और वोट प्रतिशत बढ़ाकर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है।
5. खेल मैदानों पर मंडप और मेले
रायपुर में बच्चों के खेल मैदानों पर शादियां और मेले होने लगे हैं। इन मैदानों को कमाई का अड्डा बना दिया गया है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि हर एक किलोमीटर पर अलग खेल मैदान बनाए जाएं।
6. विधायक का ऑडियो वायरल
रायपुर के पामगढ़ विधायक हरबंश का एक ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें वह कथित तौर पर कह रही हैं कि “5 लाख अभी करवा दो – 3 मेरा और 2 एसडीएम का।” इस ऑडियो ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है।
7. ट्रामा यूनिट पर ताले
रायपुर में ट्रामा यूनिट पर ताले लगे होने से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। हड्डी टूटने या सिर फूटने के मामलों में मरीजों को सीधे मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है।
8. रायपुर-राजिम मेमू ट्रेन शुरू
रायपुर-राजिम के बीच मेमू ट्रेन को हरी झंडी दे दी गई। यह रोजाना 3 फेरे लगाएगी। किराया सिर्फ 15 रुपए रखा गया है, जबकि बस से यही सफर करने में 60 रुपए लगते हैं।
9. रक्तदान शिविर
कोंडागांव में राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के स्वयंसेवकों ने शिविर का आयोजन किया और बड़ी संख्या में रक्तदान किया।
10. बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड सुसाइड केस ने बढ़ाई सनसनी
छत्तीसगढ़ में एक और मामला सामने आया जहां युवक ने पोस्ट लिखकर खुदकुशी की और उसकी गर्लफ्रेंड की लाश पास में मिली। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।





