BY: MOHIT JAIN
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा से लेकर घोटालों और जनजीवन तक कई अहम खबरें सुर्खियों में हैं। बीजापुर-कांकेर में नक्सली एनकाउंटर से लेकर रायपुर के सड़क हादसों के आंकड़े, चावल घोटाले की जांच और धमतरी के स्थानीय आयोजन तक, जानिए प्रदेश की ताज़ा खबरें:
1. बीजापुर-कांकेर में एनकाउंटर, 4 नक्सली ढेर
बीजापुर-कांकेर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 4 नक्सली मारे गए, जिनमें 2 महिला माओवादी भी शामिल हैं। शवों के साथ राइफल और BGL लॉन्चर बरामद किए गए। DIG ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।
2. शराब मांगने पर जहर, 2 की मौत
रायपुर में दो युवकों की मौत हो गई। आरोपियों ने कबूल किया कि मृतक रोज़ धमकाते थे, इसलिए उन्होंने सुनार से सुहागा लाकर बोतल में मिलाया और जहर पिला दिया।
3. वाटर हार्वेस्टिंग डिफॉल्टर्स पर कार्रवाई
नगर निगम ऐसे डिफॉल्टर्स के 10 करोड़ जब्त करेगा। अब तक 23 करोड़ रुपए जमा किए जा चुके हैं। यह कार्रवाई पानी बचाने और सिस्टम मजबूत करने के लिए की जा रही है।
4. सड़क हादसों का चौंकाने वाला खुलासा
केंद्रीय रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ में 5,515 सड़क हादसों में मौत हुई है। इनमें 70% बाइक सवार थे। रिपोर्ट में सामने आया कि 12% ड्राइवर बिना लाइसेंस के वाहन चला रहे थे।
5. 216 करोड़ का चावल घोटाला
जांच में नया खुलासा हुआ है कि ओवर स्टॉक होने के बावजूद 3 साल तक सप्लाई जारी रही। साथ ही, 5 हजार राशन दुकानों से 115 करोड़ रुपए की शक्कर भी गायब पाई गई।
6. पीएम आवास का लाभ
सरकार ने 11 हजार लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया है। साथ ही, जनजातीय गांवों के लिए विज़न डॉक्यूमेंट भी तैयार किया गया है।
7. नशामुक्ति अभियान में छात्र शामिल
धमतरी में आयोजित नशामुक्त जागरूकता कार्यक्रम में 250 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करना है।
8. आदिसेवा केंद्र की शुरुआत
धमतरी के मरादेव में नया आदिसेवा केंद्र खोला गया है। इससे ग्रामीणों को एक ही जगह पर कई तरह की सुविधाएँ मिलेंगी।
9. स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
धमतरी के बागतराई में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन हुआ। इसमें ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
10. बबूल काटने पर जुर्माना
धमतरी में बिना अनुमति 8 बबूल के पेड़ काटे गए। इस पर जिम्मेदार लोगों पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।





