BY: MOHIT JAIN
छत्तीसगढ़ में राजनीति, अपराध, विकास और प्रशासन से जुड़ी कई बड़ी खबरें आज चर्चा में रहीं। कहीं बाजार में भीषण आग लगी, तो कहीं नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत हुई। आइए नज़र डालते हैं प्रदेश की 10 अहम खबरों पर:
1. बिलासपुर के गोल बाजार में भीषण आग
बिलासपुर के गोल बाजार इलाके में अचानक आग लग गई। इस हादसे में बैग-कपड़ा, जूता और मेवे की चार दुकानें जलकर खाक हो गईं। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
2. शराब घोटाले में चैतन्य की जमानत याचिका पर सुनवाई
छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में आरोपी चैतन्य की जमानत याचिका पर 19 सितंबर को रायपुर कोर्ट में सुनवाई होगी। अब तक इस घोटाले से 16.70 करोड़ की राशि सामने आई है, जबकि करीब 1000 करोड़ कैश हैंडलिंग की बात सामने आ रही है।
3. रायपुर-राजिम मेमू पैसेंजर 18 सितंबर से शुरू
रोजाना सफर करने वाले करीब 2 हजार यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। रायपुर-राजिम के बीच मेमू पैसेंजर ट्रेन 18 सितंबर से शुरू हो रही है। रेलवे ने इसकी टाइमिंग भी जारी कर दी है।
4. छत्तीसगढ़ में पहली बार बनेगी रामसर साइट
गंगरेल, गिधवा परसदा और मांढर तालाब को पहली बार रामसर साइट का दर्जा देने की तैयारी है। इससे पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
5. त्योहारों में मिलावटी खाने पर तिगुना शिकंजा
त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर नकेल कसने के लिए तीन विभाग मिलकर कार्रवाई करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि मिलावट करने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
6. माकपा का झुकाव मुख्यधारा की ओर
माकपा केंद्रीय कमेटी की चिट्ठी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि संगठन मुख्यधारा में शामिल होकर विकास में सहयोग करेगा। इससे प्रदेश की राजनीतिक दिशा में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
7. जीएसटी बकाया पर सख्ती
पांच साल से टैक्स न भरने वाले कारोबारियों पर अब सख्ती शुरू हो गई है। प्रदेश में करीब 2300 करोड़ का जीएसटी बकाया है। टैक्स न चुकाने वालों के बैंक खाते भी फ्रीज किए जा रहे हैं।
8. राजनांदगांव में हादसा
राजनांदगांव में खेत को जानवरों से बचाने के लिए करंट का जाल बिछाया गया, लेकिन यही जाल जानलेवा बन गया। करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
9. हाई कोर्ट का बड़ा आदेश
बिलासपुर हाई कोर्ट ने साफ किया है कि एनएचएआई से मिलने वाले मुआवजे पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा। यह फैसला किसानों और जमीन अधिग्रहण से प्रभावित लोगों के लिए राहत भरी खबर है।
10. सीजीएमएससी घोटाले में नया खुलासा
सीजीएमएससी घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है। मोक्षित कंपनी के डायरेक्टर ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर 28 फर्में बनाकर टैक्स चोरी की। जांच एजेंसियां अब इस घोटाले की गहराई से पड़ताल कर रही हैं।