BY: MOHIT JAIN
छत्तीसगढ़ से जुड़ी बड़ी खबरों में आज मौत का तांडव करने वाली जहरीली शराब, अफसरों के खिलाफ FIR, घोटाले, इनामी माओवादी की मुश्किलें और विकास के नए कदम शामिल हैं। पढ़िए प्रदेश की 10 बड़ी सुर्खियाँ—
1. शराब पीने से 2 युवकों की मौत
बलरामपुर – जहरीली शराब ने फिर से दो घरों के चिराग बुझा दिए। शराब पीने के आधे घंटे बाद दोनों युवक बेहोश हो गए और अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। इससे पहले भी जिले में 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
2. SDOP याकूब मेनन पर रेप की FIR
अंबिकापुर (सरगुजा) – बलरामपुर SDOP याकूब मेनन के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ। केस सरगुजा में शून्य पर अपराध दर्ज कर रायपुर भेजा गया है।
3. CGMSC घोटाले में बेल खारिज
बिलासपुर – CGMSC घोटाले में जेल में बंद अफसरों को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली। कोर्ट ने कहा कि यह गंभीर आर्थिक अपराध है और जांच अधूरी है, इसलिए जमानत नहीं दी जा सकती।
4. 8 लाख का इनामी माओवादी परेशान
रायपुर – पुलिस की कार्रवाई और जंगल की परिस्थितियों से 8 लाख का इनामी नक्सली परेशान है। मौसम की मार, भोजन और पानी की कमी उसकी मुश्किलें बढ़ा रही हैं।
5. वीरता अलंकरण की राशि ढाई गुना बढ़ी
रायपुर – वीरता अलंकरण प्राप्त जवानों के लिए बड़ी खुशखबरी। सरकार ने सम्मान राशि को ढाई गुना बढ़ा दिया है।
6. स्टेशन पर पेड वेटिंग हाल की शुरुआत
रायपुर – रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पेड वेटिंग हाल शुरू होगा। एक बार में 25 यात्री बैठ सकेंगे और 1 घंटे के लिए 50 रुपए देने होंगे।
7. गंज मंडी बनेगा स्मार्ट कॉम्प्लेक्स
रायपुर – रायपुर की गंज मंडी का कायाकल्प होगा। 26 एकड़ क्षेत्र में 593 नई दुकानें, फ्लैट्स और हाईटेक पार्किंग बनाई जाएंगी।
8. शराब घोटाले में 7000 पन्नों का चालान
रायपुर – शराब घोटाले में बड़ा कदम। चैतन्य के खिलाफ EOW ने 7000 पन्नों का चालान पेश किया और रिमांड की मांग की है।
9. बार नवापारा में लौटे काले हिरण
रायपुर – छत्तीसगढ़ के जंगलों से लुप्त हो चुके काले हिरण फिर से दिखाई देने लगे हैं। बार नवापारा अभ्यारण्य में 200 से ज्यादा काले हिरण कुलांचे भरते दिखे।
10. विकास की राह पर छत्तीसगढ़
रायपुर – प्रदेश में जहां अपराध और घोटाले सुर्खियां बन रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विकास कार्य भी तेजी से हो रहे हैं। नई योजनाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर लोगों को राहत देने की कोशिश हैं।





