BY: Yoganand Shrivastva
भोपाल: सोमवार सुबह गैंगस्टर सलमान लाला का पोस्टमार्टम हमीदिया अस्पताल में किया गया। बड़ी संख्या में परिजन और परिचित अस्पताल पहुंचे। रविवार को उसका शव सीहोर जिले में इंदौर-भोपाल हाईवे किनारे बने पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए भागते हुए तालाब में कूद गया था।
सलमान के परिवार ने इस मौत को संदिग्ध बताया है और आरोप लगाया है कि यह पुलिस हिरासत में हुई हत्या है। उन्होंने समुद्र में तैरते हुए सलमान का वीडियो साझा कर कहा, “वह अच्छा तैराक था, ऐसे में डूबने की बात समझ से परे है।”
पुलिस का दावा: गिरफ्तारी के दौरान तालाब में कूदा सलमान
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार, सलमान NDPS एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे 32 से ज्यादा मामलों में वांछित था। उन्हें सूचना मिली थी कि वह अपने भाई को लेने सागर जेल पहुंचा है।
शनिवार रात 2 बजे के करीब पुलिस ने सीहोर हाईवे पर उसकी स्कॉर्पियो को रोका। पुलिस के मुताबिक, गाड़ी रोकते ही सलमान ने अंधेरे का फायदा उठाकर तालाब में छलांग लगा दी। पुलिस को लगा कि वह भागने में सफल हो गया है, लेकिन दो दिन बाद उसका शव पानी में तैरता मिला।
आपराधिक इतिहास और गैंगस्टर इमेज
सलमान का नाम कई गंभीर वारदातों में जुड़ा था। कुछ समय पहले खजराना क्षेत्र में उसने क्राइम ब्रांच के एक एसआई पर पिस्टल तान दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे कड़ी कार्रवाई का सामना करवाया। पुलिस का मानना था कि वह अक्सर हथियार लेकर चलता था और गिरफ्तारी के दौरान फायरिंग कर सकता था।
सलमान ने सोशल मीडिया पर भी डर का माहौल बनाने के लिए वीडियो अपलोड किए। उसका गैंग उज्जैन के बदमाश दुर्लभ कश्यप की तर्ज पर सोशल मीडिया पर सक्रिय था। उसके नाम से चल रही दर्जनों फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पुलिस ने दो साल पहले डिलीट करवाई थीं।
विवादित घटनाओं में शामिल
सलमान पर कई हमले और मारपीट के आरोप हैं। डेढ़ साल पहले एमआईजी क्षेत्र में उसने एक युवक को नग्न कर बेरहमी से पीटा था। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। वह अक्सर अपने साथियों के साथ हमलों के वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर डालता था।
मौत पर परिजनों की शंका
परिजनों का कहना है कि सलमान की मौत प्राकृतिक नहीं है। उनका कहना है कि इतने अच्छे तैराक का पानी में डूबना सवाल खड़ा करता है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।





