बुंदेलखंड के महोबा जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वन दरोगा समेत पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी चरखारी में भर्ती कराया। जबकि मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, यह घटना चरखारी कोतवाली नगर क्षेत्र के जरौली तिराहा के पास की है जहां देर शाम वन दरोगा पुष्पेंद्र अपने चार अन्य साथियों के साथ बोलेरो गाड़ी से खरेला की ओर जा रहे थे। तभी अचानक चरखारी मुस्कुरा रोड के जरौली तिगैला के पास तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और कार ने सबसे पहले सड़क किनारे खड़े रिवई गांव निवासी राजेंद्र को टक्कर मारी और फिर पास में ही चरखारी कस्बे के शेखान फाटक मोहल्ला निवासी सुरेंद्र की पत्नी गायत्री को कुचल दिया।
इस हादसे में गायत्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार खरेला कस्बा निवासी दशरथ की भी तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में वन दरोगा पुष्पेंद्र, राकेश, श्याम जी, राजेंद्र और सड़क किनारे शौच कर रहा एक बच्चा रितिक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों और एंबुलेंस की मदद से सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी पहुंचाया। वहां तैनात डॉक्टर ने मेडिकल परीक्षण के बाद गायत्री और दशरथ को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद वन दरोगा पुष्पेंद्र, राकेश, श्यामजी, राजेंद्र और घायल बालक रितिक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में मृतकों के परिजन बदहवास हैं।