केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जताया गडकरी का आभार
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निरंतर प्रयासों से मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 96 करोड़ रुपये की अशोकनगर–गुना बायपास परियोजना को मंज़ूरी प्रदान की है।

सिंधिया ने जताया आभार
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजना क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को नई दिशा देगी। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि उनके द्वारा लिखे पत्र पर सकारात्मक कार्यवाही करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने अशोकनगर–गुना मार्ग (SH-20) से जुड़े रूसला बुजुर्ग–इटवा–मलखेड़ी–मोहरी–इंग्लखेड़ी–अशोकनगर–विदिशा (MDR) मार्ग के निर्माण हेतु 96 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।
परियोजना से होगा क्षेत्रीय विकास
अशोकनगर–गुना बायपास अब क्षेत्रीय विकास की नई धुरी बनने जा रही है। इस मार्ग के निर्माण से न केवल यातायात और आवागमन सुगम होंगे, बल्कि कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार जैसे क्षेत्रों में भी नए अवसर पैदा होंगे।
ग्रामीण अंचलों को कस्बों और बड़े शहरों से जोड़ते हुए यह सड़क स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति देगी और सामाजिक जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।
लंबित मांगों को मिला हल
सिंधिया ने 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांगों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर अशोकनगर बायपास को स्वीकृति देने का आग्रह किया था। शनिवार को जबलपुर आगमन के दौरान गडकरी जी ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर क्षेत्र के लाखों नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग पूरी कर दी।
आने वाली पीढ़ियों के लिए मजबूत नींव
सिंधिया के प्रयास और गडकरी के सहयोग से अशोकनगर के विकास की नई तस्वीर उभरने जा रही है। ये परियोजनाएँ न केवल वर्तमान आवश्यकताओं को पूरा करेंगी बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रगति की मजबूत नींव भी रखेंगी।





