कलोरा डैम का निरीक्षण, पीड़ित परिवारों से मुलाकात और आर्थिक सहायता का वादा
गुना। मध्य प्रदेश में बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा कर रहे केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को बमोरी विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कलोरा, तुमडा और बांधा गाँव में बाढ़ पीड़ितों से मुलाक़ात कर राहत सामग्री और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई।
लव-कुश मंदिर में पूजा से की शुरुआत
सिंधिया ने अपने दिन की शुरुआत गुना सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात के साथ की। इसके बाद वे कुशवाह नगर स्थित लव-कुश मंदिर पहुँचे, जहाँ जन्मोत्सव के अवसर पर पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने बमोरी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद किया।
कलोरा डैम का निरीक्षण और ग्रामीणों को धन्यवाद
29-30 जुलाई की भीषण बाढ़ में कलोरा डैम की वेस्ट वियर 10 फीट तक क्षतिग्रस्त हो गई थी। सिंधिया ने रविवार को डैम स्थल का निरीक्षण किया और तीन दिनों के भीतर क्षतिग्रस्त दीवार का पुनर्निर्माण करने वाले ग्रामीणों, कारीगरों और प्रशासन को धन्यवाद दिया।
ट्रैक्टर चलाकर पहुँचे कलोरा गाँव
गाँव के किसानों से जुड़ाव दिखाते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया खुद ट्रैक्टर चलाकर कलोरा गाँव पहुँचे। उनका यह आत्मीय अंदाज देखकर ग्रामीण भावुक हो गए। यहाँ उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव सहायता और न्यायोचित मुआवज़ा दिलाने का भरोसा दिया।
ग्वालियर से शुरू हुआ प्रवास
सिंधिया ने 21 अगस्त को ग्वालियर से अपने संसदीय क्षेत्र प्रवास की शुरुआत की थी। सबसे पहले वे शिवपुरी जिले के लिलवारा गाँव पहुँचे, जहाँ उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर राहत व्यवस्था का जायज़ा लिया।
शिवपुरी और अशोकनगर का दौरा
22 अगस्त को उन्होंने शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र के सांगेश्वर, लगदा, लालपुर और बांसखेड़ा गाँव का दौरा किया। इसके बाद अशोकनगर जिले के चंदेरी पहुँचकर बाढ़ प्रभावित अखियाघाट, शाजापुर, पोरुखेड़ी और अमरोद खेड़ी गाँवों के लोगों से संवाद किया और आर्थिक मदद भी दी।
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सौगातें
23 अगस्त को सिंधिया ने अशोकनगर स्थित नवीन केंद्रीय विद्यालय में छात्रों से मुलाकात कर उन्हें कंप्यूटर, किताबें और शैक्षणिक सामग्री भेंट की। साथ ही जिला चिकित्सालय अशोकनगर और सिविल अस्पताल चंदेरी को 50-50 लाख की एंबुलेंस जनता को समर्पित की। इसके अतिरिक्त उन्होंने गुना के बजरंगपुर में आयोजित नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप की समापन समारोह में भाग लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
संवेदना और सहयोग का संबल
अशोकनगर और गुना जिले के कई गाँवों व बाढ़ग्रस्त कॉलोनियों में पहुँचकर सिंधिया ने पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की और प्रभावित परिवारों से संवेदना जताई। आपदा के दौरान अपनों को खो चुके परिवारों से मिलकर उन्होंने उन्हें ढांढस बंधाया।
प्रशासन और राहतकर्मियों को धन्यवाद
सिंधिया ने आपदा राहत कार्यों में जुटे प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हर प्रभावित परिवार तक राहत पहुँचाएंगी और नुकसान की भरपाई के लिए हरसंभव कदम उठाएँगी।





