छत्तीसगढ़ से जुड़ी आज की 25 अहम खबरें यहां पढ़ें। इनमें राजनीति, समाज, शिक्षा, अपराध और स्थानीय नवाचार से लेकर आम लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं तक सब शामिल है।
1. सड़क-बाजार से मवेशी ले जाकर बनी गौशाला
रायपुर में एक मैकेनिकल इंजीनियर ने ग्रामीणों और युवाओं को जोड़कर गौशाला बनाई। सातवीं तक पढ़े किसान के साथ मिलकर 70 गायों की देखभाल हो रही है। पहले 2100 वर्गफीट से शुरुआत की और अब 10 एकड़ में खेती कर 17 लाख रुपए कमा रहे हैं।
2. सूदखोर तोमर भाइयों की प्रॉपर्टी कुर्क होने की तैयारी
छत्तीसगढ़ कोर्ट ने पुलिस की याचिका स्वीकार कर ली है। आरोपियों को कल कोर्ट में पेश होने का आखिरी मौका दिया गया है।
3. रायपुर में बिना लाइसेंस स्ट्रीट फूड
शहर की चौपाटियों और बाजारों में एक भी स्ट्रीट फूड वेंडर के पास वैध लाइसेंस नहीं है। प्रशासन की ओर से जांच अब तक नहीं हुई।
4. बाइक की भिड़ंत में 3 की मौत
रायपुर से बलौदाबाजार जाते वक्त दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में मां-बेटे समेत तीन की मौत हुई, जबकि दो छोटे बच्चे घायल हैं।
5. अब ऋणपुस्तिका भी ऑनलाइन
प्रदेश में 25 हजार से ज्यादा मामले लंबित हैं। अब लोगों को पटवारियों और तहसीलदारों के चक्कर नहीं काटने होंगे। ऋणपुस्तिका की सुविधा ऑनलाइन शुरू होगी।
6. शराबी टीचर का हंगामा
एक टीचर को अस्पताल में शराब पीकर तोड़फोड़ और गाली-गलौज करने पर पकड़ा गया। डॉक्टर और स्टाफ से मारपीट का आरोप भी लगा।
7. 1262 व्याख्याता बनेंगे प्राचार्य
9 साल बाद शिक्षा विभाग ने प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी की। इस बार गड़बड़ी रोकने के लिए पोस्टिंग काउंसलिंग से होगी।
8. युवक की नदी में डूबकर मौत
दुर्ग में युवक ने “हर-हर महादेव” बोलते हुए शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी। पुलिस और मछुआरे बचाने में नाकाम रहे।
9. कैबिनेट विस्तार पर सस्पेंस
संघ की पृष्ठभूमि वाले गजेंद्र को छोड़कर अन्य नामों पर वरिष्ठों ने आपत्ति जताई है। कैबिनेट विस्तार को लेकर फिर से संशय बढ़ गया।
10. बालोद में श्रद्धालु नाले में बहे
सियादेही मंदिर पहुंचे दो श्रद्धालु अचानक आई बाढ़ में बह गए। ग्रामीणों ने मशक्कत कर उन्हें झाड़ियों से बाहर निकाला।
11. TI लक्ष्मण केंवट को शौर्य चक्र
बीजापुर पोस्टिंग के दौरान नक्सलियों से आर-पार की लड़ाई लड़ने वाले लक्ष्मण केंवट को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी। उन्होंने अब तक 92 नक्सलियों को मार गिराया है।
12. होटल में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत
नाश्ता करने पहुंचे ड्राइवर की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। सुबह से सीने में दर्द था, कुर्सी पर बैठते ही गिर पड़े।
13. रायपुर में बच्चों को जड़ों से जोड़ने की पहल
प्राइमरी स्कूलों में किताबों के नाम बदले जा रहे हैं, ताकि बच्चों को संस्कृति और परंपरा से जोड़ा जा सके।
14. सूरजपुर में टीचर का दो जगह जॉब
एक ही टीचर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के दो स्कूलों में नौकरी कर रहा था। DEO ने जांच के लिए कमेटी बना दी है।
15. नाबालिग से रेप का मामला
जशपुर में एक युवक ने नाबालिग लड़की को घर से उठाकर जंगल में दो दिन तक बंधक बनाकर रेप किया। लड़की गांव में बदहवास हालत में मिली।
16. छत्तीसगढ़ इवनिंग बुलेटिन
आज की बड़ी खबरों में नाबालिग से रेप, शराबी टीचर का हंगामा, एक्स-गर्लफ्रेंड के पति को बम भेजना और ऑनलाइन सट्टा ID का मामला शामिल।
17. रनर बोले – आदेश नहीं मिला
प्रदेश में रनर कर्मचारी बोले कि नए वित्तीय वर्ष में उन्हें कोई काम करने का आदेश नहीं मिला है, जिससे वे असमंजस में हैं।
18. भाजपा प्रवक्ताओं ने संभाला चार्ज
भाजपा के नए प्रवक्ता मुख्यमंत्री से मिले और आगे की रणनीति पर चर्चा की।
19. राजनांदगांव में स्वतंत्रता दिवस
वरिष्ठ सैनिकों को सम्मानित कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
20. महासमुंद में ध्वजारोहण
गांव के चौक-चौराहों पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया।
21. शहीदों को स्मरण
महासमुंद में लोगों ने कहा कि 15 अगस्त शहीदों को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का दिन है।
22. स्कूली बच्चों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग
स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को आत्मरक्षा की जानकारी दी गई।
23. मास्टर ट्रेनर सम्मानित
निर्वाचन कार्य की जिम्मेदारी पूरी करने वाले मास्टर ट्रेनरों को सम्मानित किया गया।
24. रायपुर में स्ट्रीट फूड की जांच अधूरी
प्रशासन ने माना कि अब तक कभी भी चौपाटियों में बिक रहे खाने की क्वालिटी की जांच नहीं की गई।
25. प्रदेशभर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
गांव-शहर हर जगह झंडारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।





