BY: Yoganand Shrivastva
भारत और अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड डील वार्ता को लेकर प्रस्तावित बैठक फिलहाल टल गई है। सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल का 25 से 29 अगस्त के बीच नई दिल्ली में होना वाला दौरा रद्द कर दिया गया है। हालांकि, यह चर्चा आगे बढ़ सके इसके लिए जल्द ही नई तारीख तय किए जाने की संभावना है।
टैरिफ विवाद से बढ़ी अनिश्चितता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी टीम की यात्रा रद्द होने के बाद द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर संशय और गहरा गया है। इसका प्रमुख कारण अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर 50% तक का टैरिफ लगाना है। इनमें से 25% शुल्क 7 अगस्त से लागू हो चुका है, जबकि शेष 25% रूस से तेल आयात करने के कारण 27 अगस्त से प्रभावी होगा।
ट्रंप प्रशासन का सख्त रुख
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से कच्चा तेल खरीदने को लेकर भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया है। इससे पहले ही 25% टैरिफ लगाया जा चुका था, अब इसके ऊपर और 25% जोड़ा गया है। इसी पृष्ठभूमि में प्रस्तावित बैठक को बेहद अहम माना जा रहा था।
क्यों अहम थी यह वार्ता
यह बैठक भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर छठे दौर की वार्ता होने वाली थी। खास बात यह थी कि इसका समय 27 अगस्त के आसपास तय था, यानी उस तारीख के करीब जब नया टैरिफ लागू होने वाला था।
सूत्रों का कहना है कि हालांकि फिलहाल बैठक स्थगित कर दी गई है, लेकिन इसके रीशेड्यूल होने की पूरी संभावना बनी हुई है। समझौते को सितंबर-अक्टूबर तक अंतिम रूप देने का लक्ष्य रखा गया है।





