BY: Yoganand Shrivastva
नई दिल्ली, भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 17 अगस्त (रविवार) को भारत वापस आ रहे हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में होगी। शुक्ला अमेरिका में पिछले एक वर्ष से एक्सिओम-4 मिशन की ट्रेनिंग ले रहे थे और हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर लौटे हैं।
इस मिशन से लौटने के बाद वे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और फिर अपने गृहनगर लखनऊ जाएंगे। अनुमान है कि 22-23 अगस्त को वे राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में भी हिस्सा लेंगे।
सोशल मीडिया पर साझा किया संदेश
भारत लौटने से पहले शुक्ला ने इंस्टाग्राम पर विमान से अपनी तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा –
“भारत वापसी की इस यात्रा में मेरे मन में अनेक भावनाएँ उमड़ रही हैं। मिशन के दौरान जो साथी और परिवार बने उन्हें छोड़ना कठिन है, लेकिन अपने देश, परिजनों और दोस्तों से मिलने की खुशी अलग ही है। यही जीवन का चक्र है।”
उन्होंने आगे कहा कि मिशन के दौरान उन्हें अपार प्रेम और समर्थन मिला, जिसे वे भारत लौटकर सबके साथ साझा करना चाहते हैं। शुक्ला ने अपनी कमांडर पैगी व्हिटसन का जिक्र करते हुए लिखा – “स्पेसफ्लाइट में बदलाव ही एकमात्र स्थायी चीज है और यही जीवन का भी सत्य है।”
अंतरिक्ष में 18 दिन का ऐतिहासिक सफर
शुभांशु शुक्ला 25 जून 2025 को एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष गए थे और आईएसएस पर 18 दिन बिताए। इस दौरान उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय साथियों – पैगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीवस्की (पोलैंड) और टिबोर कापू (हंगरी) – के साथ मिलकर कई वैज्ञानिक प्रयोग किए। वे 15 जुलाई को वापस पृथ्वी पर लौटे।
प्रधानमंत्री ने किया उल्लेख
प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए शुक्ला का जिक्र किया। उन्होंने कहा –
“भारत अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई ऊंचाई पर ले जा रहा है और अपना स्वयं का अंतरिक्ष स्टेशन विकसित करने की दिशा में भी काम कर रहा है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला हाल ही में अंतरिक्ष मिशन से लौटे हैं और जल्द ही भारत लौटेंगे।”
गगनयान मिशन पर नज़र
शुक्ला की इस सफलता को लेकर देशभर में उत्साह है। यह अनुभव आने वाले वर्षों में भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन (2027) के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा।





