BY: Yoganand Shrivastva
उत्तर कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बुधवार सुबह आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ। घटना के बाद इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह पिछले 13 दिनों के भीतर आतंकियों से हुई तीसरी मुठभेड़ है।
हाल के अन्य ऑपरेशन्स
- 10 अगस्त, किश्तवाड़: दुल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने फायरिंग की, जिसके बाद ऑपरेशन तेज़ कर दिया गया।
- 1 अगस्त, कुलगाम: अखल के जंगलों में आतंकियों की खोज में चल रहे ऑपरेशन के दौरान दो जवान शहीद हुए और नौ घायल हुए। अब तक यहां दो आतंकी मारे जा चुके हैं।
- 2 अगस्त, पुलवामा: सुरक्षाबलों ने हारिस नजीर डार नामक C-श्रेणी के आतंकी को ढेर किया। हारिस उन 14 स्थानीय आतंकियों में शामिल था, जिनकी सूची खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले के बाद 26 अप्रैल को जारी की थी।
1 अगस्त की घटना
एक अधिकारी ने बताया कि 1 अगस्त की शाम आतंकियों की गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिलने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग की, जिससे मुठभेड़ छिड़ गई। जंगल में मौजूद आतंकियों की सही संख्या अब भी स्पष्ट नहीं है।
हालिया मुठभेड़ों का क्रम
- 28 जुलाई: ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत लिडवास के जंगलों में पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया गया।
- 31 जुलाई: पुंछ में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को ढेर किया गया।
- 2 अगस्त: चिनार कोर ने एक और आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की।
14 में से 7 आतंकी मारे गए
26 अप्रैल को जारी की गई 14 स्थानीय आतंकियों की सूची में से अब तक 7 का खात्मा हो चुका है। हारिस नजीर डार के अलावा, शेष 6 आतंकी मई में अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए थे।
- 13 मई, शोपियां: शाहिद कुट्टे, अदनान शाफी और अहसान उल हक शेख मारे गए।
- 15 मई, पुलवामा: आमिर नजीर वानी, यावर अहमद भट और आसिफ अहमद शेख ढेर हुए।





