कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बनवार गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कुआं धंसने से मलबे में दबे पति-पत्नी और उनके बेटे के शव 26 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद किए गए। इस घटना ने पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया है।
सुबह काम करते समय हुआ हादसा
मंगलवार (29 जुलाई) की सुबह यह हादसा हुआ जब परिवार के तीन सदस्य—पति, पत्नी और उनका बेटा—कुएं से मोटर पंप निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान अचानक कुआं धंस गया और तीनों उसके मलबे में दब गए। बताया जा रहा है कि यह कुआं महज दो महीने पहले ही खुदवाया गया था।
25 फीट गहराई से मिले शव
सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF टीम मौके पर पहुंची। शुरुआत में रात ढाई बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन बारिश और मिट्टी धंसने की वजह से अभियान रोकना पड़ा। बुधवार सुबह से फिर अभियान शुरू हुआ और कुएं के पैरेलल में खुदाई करके शव निकाले गए।
- सबसे पहले पिता का शव मिला
- इसके बाद मां और बेटे का शव बरामद किया गया
तीनों के शव लगभग 25 फीट गहराई से बाहर निकाले गए।
गांव में पसरा मातम
हादसे की खबर फैलते ही पूरे बनवार गांव में मातम छा गया। घर में मौजूद भाई-बहन ने पुलिस को बताया कि जब वे सुबह उठे तो कुआं धंसा हुआ पाया और उनके बड़े भाई, मां और पिता लापता थे। परिजनों के आंसू थम नहीं रहे और पूरे गांव में शोक की लहर है।
अधिकारियों की निगरानी में चला ऑपरेशन
घटना की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। आपदा प्रबंधन टीम, SDRF और स्थानीय पुलिस ने मिलकर लगातार 26 घंटे तक अभियान चलाया। आखिरकार तीनों शव बरामद किए जा सके।