by: vijay nandan
बांग्लादेश की राजधानी ढाका से सोमवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां वायुसेना का एक ट्रेनिंग जेट (F-7) दुर्घटनाग्रस्त होकर एक स्कूल की इमारत पर गिर गया। हादसा इतना भयावह था कि पूरे इलाके में आग और धुएं का भयावह दृश्य फैल गया। अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 164 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हादसा ढाका के उत्तरा इलाके स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज में हुआ, जहां जेट विमान सीधे दो मंजिला इमारत से टकरा गया। हादसे के समय स्कूल परिसर में सैकड़ों छात्र, अभिभावक और शिक्षक मौजूद थे।
मौके पर मचा कोहराम, पायलट भी हादसे में शहीद
बांग्लादेश की सेना द्वारा जारी बयान के अनुसार, विमान ने दोपहर 1 बजे के आसपास राजधानी के एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद उसमें तकनीकी खराबी आ गई। पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट तौकिर इस्लाम ने विमान को कम जनसंख्या वाले क्षेत्र की ओर मोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह स्कूल की इमारत से टकरा गया और हादसे में उनकी भी मौत हो गई।

स्कूल में बच्चे और अभिभावक थे मौजूद
प्रत्यक्षदर्शियों और स्कूल स्टाफ के मुताबिक, हादसे के समय स्कूल में 4 से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक मौजूद थे। शिक्षक रेजाउल इस्लाम ने बीबीसी बांग्ला को बताया कि उन्होंने विमान को इमारत से सीधा टकराते हुए देखा। वहीं, एक अन्य शिक्षक मसूद तारीक ने बताया कि एक तेज धमाका हुआ और जब पीछे मुड़कर देखा तो सिर्फ आग और धुआं ही नजर आया।
मोर्चे पर जुटी राहत टीमें, अस्पतालों में भर्ती घायल
हादसे के बाद घटनास्थल पर आपातकालीन टीमें और अग्निशमन कर्मी तुरंत पहुंच गए। अब तक दर्जनों घायलों को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी सहित शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
सरकार ने की जांच की घोषणा, मंगलवार को राष्ट्रीय शोक दिवस
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और हादसे की जांच के लिए समिति गठित करने की बात कही है। उन्होंने कहा, “यह पूरे देश के लिए एक गहरी वेदना का क्षण है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और सभी संबंधित एजेंसियों को पूरी गंभीरता से स्थिति को संभालने के निर्देश दिए गए हैं।”
सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है। इस दिन पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।