रिपोर्ट- अरविंद चौहान, ग्वालियर
शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को मसाज के बहाने फंसाकर उसका न्यूड वीडियो बनाया गया और उसे वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपए वसूले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस उस अकाउंट होल्डर की तलाश में जुटी है, जिसमें रुपए ट्रांसफर किए गए थे।
क्या है पूरा मामला?
पिंटो पार्क राम विहार का रहने वाला एक युवक हजीरा चौराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गया था। वहीं उसकी मुलाकात करीब 25 वर्षीय एक युवक से हुई, जिसने अपना नाम शिवा शिवहरे बताया। बातचीत के दौरान शिवा ने युवक से मसाज कराने की बात कही, जिस पर पीड़ित युवक ने सहमति जताई।
इसके बाद शिवा उसे अपनी स्कूटी पर बैठाकर ग्वालियर के उपनगर गोसपुरा स्थित एक मकान में ले गया। वहां पहुंचने के बाद शिवा ने युवक से कपड़े उतारने को कहा और खुद भी कपड़े उतारकर मसाज करने लगा। तभी अचानक दो अन्य युवक कमरे में आ गए और उन्होंने पीड़ित का न्यूड वीडियो बना लिया।
वीडियो वायरल करने की धमकी और ऑनलाइन ठगी
तीनों आरोपियों ने वीडियो दिखाकर युवक को डराया और धमकाया कि अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। घबराए युवक से आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और फोन-पे ऐप से दो बार में 90 हजार और 10 हजार रुपए, कुल मिलाकर 1 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए।
इसके बाद युवक को धमकाकर छोड़ दिया गया। डरे हुए पीड़ित ने यह बात पहले अपने भाई को बताई, फिर दोनों ने मिलकर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पैसे जिस खाते में ट्रांसफर हुए वह सतपाल सिंह के नाम
पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि पीड़ित से जो पैसे ऐंठे गए, वे एक सतपाल सिंह नामक व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। अब पुलिस सतपाल सिंह की तलाश कर रही है कि कहीं वह इस गिरोह का हिस्सा तो नहीं है या फिर उसका खाता किसी और ने गलत तरीके से इस्तेमाल किया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
मामले में पुलिस ने ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमन गुर्जर के मुताबिक, “मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। टेक्निकल टीम साइबर ट्रांजैक्शन और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।