श्रद्धा कपूर के करियर की पहली 300 करोड़ी फिल्म बनी ‘स्त्री-2’, जानें फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कमाए कितने करोड़?

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ हर रोज कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। स्त्री-2 ने भारत में 200 करोड़ तो वहीं वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। ‘स्त्री 2’ का धुआंधार कलेक्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट होने वाली है।

‘स्त्री 2’ महज 5 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने कुल 322.5 करोड़ रुपए का शानदार बिजनेस कर लिया है। इसी के साथ श्रद्धा कपूर ने अपने करियर की पहली 300 करोड़ी फिल्म दी है।

स्त्री-2 बनेगी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म?

‘स्त्री 2’ इस साल की दूसरी ऐसी फिल्म बनी है जो 300 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी है। इससे पहले ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का बिजेनस किया था। हम अगर इस फिल्म की कुल बिजनेस की बात करें तो ‘फाइटर’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 359 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

‘स्त्री’ का सीक्वल है ‘स्त्री 2’

अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ साल 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ का सीक्वल है। फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म धुआंधार कलेक्शन कर रही है। वहीं इस स्त्री-2 के आगे 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई अन्य फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं। 15 अगस्त को स्त्री-2 के अलावा फिल्म वेदा और खेल खेल में जैसी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी लेकिन कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाई हैं।

‘स्त्री 2’ की ये हैं स्टार कास्ट

‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अहम किरदार में हैं। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिका में हैं।

- Advertisement -
Ad imageAd image

Maharashtra : समारोह के दौरान अचानक गिरा अधिकारी: मची अफरा-तफरी

Maharashtra घटना धाराशिव जिले के उमरगा शहर की है, जहाँ 77वें गणतंत्र

Gotegaon: खूनी मोड़ पर फिर हुआ हादसा, 70 फीट गहरी खाई में गिरी कार; महिला की मौत, तीन घायल

रिपोर्टर- दीपक साहू Gotegaon (नरसिंहपुर): गोटेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली

republic day 2026 : भाजपा प्रदेश कार्यालय में मना गणतंत्र दिवस, मुख्यमंत्री धामी ने फहराया तिरंगा

रिपोर्ट- अवनीश गुप्ता republic day 2026 : देहरादून स्थित भारतीय जनता पार्टी

Gwalior: शराब पीने से मना करने पर पड़ोसी ने बरसाईं गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात

Report: Arvind Chouhan Gwalior : मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित महाराजपुरा थाना

Philippines: समुद्र में डूबी 350 यात्रियों से भरी फेरी, 15 के शव बरामद, 120 से अधिक अब भी लापता

Philippines : फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में एक बड़ा समुद्री हादसा हुआ