रिपोर्ट- कन्हैया कुमार
धनबाद – भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला इकाई की ओर से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में एक भव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
भाजपा नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति
गोष्ठी में धनबाद सांसद ढूलु महतो, विधायक राज सिन्हा, महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, एवं भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्देश्य था – डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों और योगदान को याद करना तथा कार्यकर्ताओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश देना।
मरांडी ने कहा – ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना जरूरी
बाबूलाल मरांडी ने अपने संबोधन में कहा:
“डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रारंभ से ही राष्ट्र के लिए समर्पित थे। उन्होंने कश्मीर के लिए स्पष्ट नारा दिया था – ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान, और दो निशान नहीं चलेंगे।’ उनके इसी संकल्प को हमारी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर साकार किया।”
उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता को राष्ट्रसेवा और जनसेवा की भावना से प्रेरित होकर कार्य करना चाहिए, तभी भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बन सकेगा।
मुखर्जी के बलिदान को किया गया याद
गोष्ठी में वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के जीवन, उनके विचार, देश के प्रति उनका समर्पण और कश्मीर मुद्दे पर उनके योगदान को विस्तार से साझा किया।
कार्यकर्ताओं को संघर्ष, त्याग और सिद्धांतों पर आधारित राजनीति की सीख लेने का आह्वान किया गया।