रिपोर्ट – विष्णु गौतम | स्थान – दुर्ग
दो महिला सट्टा खाईवाल भी चढ़ीं पुलिस के हत्थे
दुर्ग जिले में सट्टा कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं भी सट्टा खाईवाल के रूप में शामिल पाई गई हैं।
चोरी-छिपे चल रहा था सट्टा, मिली पुख्ता सूचना
सूत्रों के अनुसार, दुर्ग शहर के पोलसाय पारा इलाके में चोरी-छिपे सट्टा चलने की सूचना पुलिस को मिली थी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने छापेमारी की और मौके से 13 लोगों को सट्टा पर्चियों, नगदी और मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया।
डीएसपी ममता अली शर्मा ने दी जानकारी
डीएसपी ममता अली शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया,
“यह पहली बार है जब दुर्ग में सट्टे के एक मामले में संगठित अपराध के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी 13 आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है।”
महिला सट्टा खाईवाल पर भी शिकंजा
इस कार्रवाई की खास बात यह रही कि सट्टा कारोबार में दो महिलाएं भी सक्रिय रूप से शामिल थीं, जो खाईवाल की भूमिका निभा रही थीं। पुलिस ने इनके खिलाफ भी समान रूप से मामला दर्ज किया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सट्टा अब पारंपरिक सीमाओं को पार करते हुए संगठित रूप ले चुका है।