दुर्ग। शहर में अपराध की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से ₹24,000 की ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी डराने-धमकाने और मारपीट के जरिए लोगों से पैसे वसूलते थे।
पीड़ित को मोबाइल चोरी के केस में फंसाने की धमकी
नेहरू नगर ईस्ट निवासी दुर्गा प्रसाद नायक ने स्मृति नगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें एक व्यक्ति वेदान्त चौरसिया ने कॉल किया, जिसने खुद को क्राइम ब्रांच भिलाई का अधिकारी बताया। उसने कहा कि एक मोबाइल चोरी के केस में दुर्गा प्रसाद का नाम आ रहा है और उनके साथी किशोर कुमार उर्फ रॉकी एमबीबीएस को पुलिस ने पकड़ लिया है।
इमली तालाब बुलाकर की गई मारपीट
वेदांत ने पीड़ित को इमली तालाब के पास बुलाया। वहां एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया और खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर दुर्गा प्रसाद को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद आरोपियों ने मिलकर पीड़ित से ₹24,000 की मांग की और डराकर पैसे वसूल लिए।
फ्लेक्स से हुई आरोपी की पहचान
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्मृति नगर चौकी में लगे गुंडा-बदमाशों के फ्लेक्स दिखाए। पीड़ित ने उनमें से एक आरोपी भूपेन्द्र सोनी की पहचान की, जो खुद को फर्जी अधिकारी बताकर वसूली कर रहा था।
आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने तुरंत दबिश देकर बजरंग पारा, सुपेला से भूपेन्द्र सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथी वेदान्त चौरसिया के खिलाफ भी ठोस सबूत जुटा लिए गए हैं और उसे भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस तीसरे आरोपी रॉकी की तलाश में जुटी हुई है।