BY: Yoganand shrivastva
इंदौर: मेघालय में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पहली बार सोनम रघुवंशी के माता-पिता और भाई ने मीडिया से खुलकर बातचीत की। उन्होंने बेटी पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि न तो उसे किसी से प्रेम था, न ही शादी जबरन कराई गई थी। सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने कहा कि उनकी बेटी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर थी, लाखों रुपए कमाती थी, जबकि राज तो महज 17-18 हजार की नौकरी करता था।
“राज कौन है, जो मेरी बेटी से शादी की सोचता?”
देवी सिंह ने कहा, “मेरी बेटी जिस स्तर पर थी, उस हिसाब से राज कहीं नहीं ठहरता। वह सिर्फ गोदाम में काम करता था, हमारी बेटी ऑफिस का संचालन करती थी। दोनों के बीच कोई निजी रिश्ता नहीं था। तीन साल से तो वह सोनम से राखी बंधवा रहा था, अगर कोई अफेयर होता तो क्या वो ऐसा करता?”
सोनम की मां बोलीं- हमने जबरन शादी नहीं कराई
सोनम की मां संगीता रघुवंशी ने बताया कि शादी से पहले राजा और सोनम से पूछकर ही रिश्ता तय किया गया था। “दोनों को आमने-सामने बैठाकर बात करवाई थी। सोनम ने खुद कहा था कि लड़का पसंद है। अगर हमें लगता कि बेटी किसी और को पसंद करती है, तो हम कभी शादी के लिए दबाव नहीं डालते।”
“सोनम कभी अकेली बाहर नहीं जाती थी”
मां ने बताया कि सोनम स्वभाव से गंभीर और अनुशासित थी। “स्कूल के समय वह घर से स्कूल और फिर घर आती थी। बाद में ऑफिस जाने लगी, लेकिन किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखती थी। वह अपने काम में लगी रहती थी।”
“हनीमून जाने की जानकारी एक दिन पहले दी थी”
परिवार के अनुसार, सोनम ने मेघालय जाने की जानकारी एक दिन पहले दी थी और बताया था कि राजा ने टिकट बुक करवा दिए हैं। परिवार ने बताया कि सोनम शादी के बाद खुश लग रही थी और घर लौटकर सबसे सामान्य तरीके से मिल रही थी।
पिता बोले- मेरी बेटी फंसाई जा रही है
देवी सिंह का कहना है कि सोनम पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे हैं और उसे किसी साजिश में फंसाया गया है। “अगर उसने कुछ किया होता तो कम से कम हमें बता देती। मुझे यकीन नहीं होता कि मेरी बेटी ऐसा कर सकती है। सब मीडिया में जो बातें हो रही हैं, वे झूठी हैं।”
राज के साथ कथित अफेयर पर बोले- अफवाह है सब
परिवार ने दावा किया कि सोनम और राज का कामकाज अलग-अलग था। “राज गोदाम में माल भेजने-लाने का काम करता था और सोनम कस्टमर और स्टाफ मैनेज करती थी। ऑफिस और गोदाम की लोकेशन भी अलग थी। दोनों के बीच कभी कोई गहरा संपर्क नहीं था।”
भाई गोविंद बोले- सोनम से मिलकर सच्चाई जाननी है
सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने कहा कि उन्होंने मेघालय पुलिस को आवेदन दिया है कि वे एक बार अपनी बहन से मिलना चाहते हैं। “मैं सिर्फ जानना चाहता हूं कि असलियत क्या है? यह सब कैसे हुआ, क्यों हुआ? वह अगर निर्दोष है तो हम उसके लिए सब कुछ करेंगे।”
शिलॉन्ग में मिले सोनम के लैपटॉप और गहने
इस केस से जुड़ी जांच में शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम के इंदौर और रतलाम स्थित ठिकानों से उसका लैपटॉप, गहने और पेनड्राइव जब्त किए हैं। कहा जा रहा है कि इसी लैपटॉप से हनीमून ट्रिप के टिकट बुक किए गए थे और उसकी ब्राउजर हिस्ट्री भी मिटाई गई है।