पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास स्थित रंगापानी स्टेशन पर सोमवार (17 जून) की सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। इस भीषण हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बता दें, कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला (त्रिपुरा) से चलती है और सियालदह (पश्चिम बंगाल) तक जाती है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह 9.30 बजे हुआ। जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास मालगाड़ी ने ट्रेन नंबर 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की तमाम टीमें रेस्क्यू में जुटी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख रुपये
वहीं इस दुखद घटना को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुख जताया है। इसके अलावा उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर कहा, “पीड़ितों को बढ़ी हुई अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं उन्हें ढाई लाख और जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें 50 हजार की राशि दी जाएगी।”
कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल
न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे पर कांग्रेस पार्टी का बयान भी सामने आया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कंचनजंगा ट्रेन हादसे पर कहा, “बहुत ही दुखद घटना है, मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। इस सरकार के कार्यकाल में पहले भी ऐसी दुर्घटनाएं हुई हैं, मुझे जितनी जानकारी है कि कंचनजंगा ट्रेन खड़ी थी और मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी, इसका अर्थ है कि व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गई है…”