बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा से चर्चाओं में बनी रहती हैं। पिछले महीने के 23 तारीख को सोनाक्षी शादी के बंधन में बंधीं। वहीं प्रोफेशनल लाइफ में वो कुछ समय पहले संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई थीं। इस सीरिज में उन्हें निगेटिव रोल में देखा गया था। उनके कैरेक्टर को काफी पसंद किया गया था। अब सोनाक्षी ने इसे लेकर रिएक्ट किया है।
संजय लीला भंसाली को लेकर सोनाक्षी ने क्या कहा?
बॉलीवुड बबल से बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि किसी ने मुझे विजुलाइज्ड किया। संजय सर ने मुझे ऐसे रोल के लिए देखा। मैं उनकी बहुत आभारी हूं। मैं कब से कह रही हूं कि मैं निगेटिव, विलेन और साइकोटिक कैरेक्टर्स करना चाहती हूं। किसी ने मुझे सीरियसली नहीं लिया, जब तक कि मुझे फरीदन के रोल के लिए कास्ट नहीं किया गया। इसीलिए मैं उनकी आभारी हूं। क्योंकि एक्टर के तौर पर इस तरह के चैलेंजिंग और अलग कैरेक्टर करना बहुत अच्छा होता है। कब तक गर्ल्फ्रेंड,अच्छी पत्नी के रोल करती रहूंगी? तो इस तरह का रोल करना मेरे लिए बहुत मजेदार था।’
हीरामंडी में ये भी देखी गई थीं एक्ट्रेसेस
बता दें कि हीरामंडी में मनीषा कोईराला, शर्मिन सेगल, संजीदा शेख, अदिती राव हैदरी जैसी एक्ट्रेसेस नजर आई थीं। हीरामंडी को दर्शकों की ओर से मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था। वहीं संजय लीला भंसाली की ओर से इस सीरीज के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है।
हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने एक्टर जहीर इकबाल के साथ शादी की है। उन्होंने इस शादी को बहुत सिंपल रखा था। सोनाक्षी ने रजिस्टर मैरिज की थी। उन्होंने अपने घर में ही करीबी लोगों के सामने शादी की। वहीं शादी के बाद उन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन भी होस्ट किया था। जिसमें उन्हें बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स के साथ थिरकते हुए देखा गया था।
वर्क फ्रंट पर हाल ही में सोनाक्षी को Kakuda में देखा गया था। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। फिल्म में रितेश देशमुख और साकीब सलीम भी अहम किरदार में देखे गए थे।