छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सोमवार को बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर का घेराव किया और जमकर बवाल काटा। यहां लोग दशहरा मैदान में एक जुट होकर रोष जता रहे थे। वहीं देखते ही देखते यह विरोध प्रदर्शन उग्र रूप ले लिया। वहीं स्थिति को गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
दरअसल, ये प्रदर्शन बीते दिनों अमर गुफा में हुए तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने के विरोध में हो रहा है।
प्रदेश के डिप्टी सीएम ने क्या कहा?
वहीं इस पूरे मामले पर छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “पवित्र अमर गुफा में 15-16 मई की दरम्यानी रात को पूज्य जैत खाम को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई थी। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली इस घटना की न्यायिक जांच करवाई जाएगी।”
जांच कमेटी की मांग
बता दें कि सतनामी समाज के मंदिर और जैतखाम को खंडित करने के मामले में प्रदर्शनकारी उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे थे। लेकिन अभी तक कोई जांच कमेटी नहीं बनी इसके विरोध में आज उन्होंने प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट में भारी संख्या में लोग घुस गए।
Ye Bhi Pade – आज का राशिफल 5 फरवरी 2025: मेष से लेकर मीन तक, इन राशियों को मिल सकता है शुभ समाचार