BY: Yoganand Shrivastva
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने फिल्म इंडस्ट्री में जितनी ऊंचाइयों को छुआ है, उतनी ही मजबूती से वे अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं। एक वक्त था जब जैकी मुंबई की चॉल में रहते थे और आज वे मुंबई के झुग्गी इलाकों में रह रहे करीब 100 परिवारों की मदद कर रहे हैं। वे न केवल उन्हें आर्थिक सहायता देते हैं, बल्कि उनके खानपान और इलाज का भी पूरा ध्यान रखते हैं।
चॉल से शुरू हुआ सफर
जैकी श्रॉफ, जिनका असली नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ है, का जन्म 1 फरवरी 1957 को मुंबई के तीन बत्ती इलाके में हुआ था। उनका बचपन एक कमरे की चॉल में बीता। एक व्यापारी परिवार से होने के बावजूद जैकी ने गरीबी का सामना किया और 33 साल तक उसी चॉल में जीवन बिताया।
स्कूल छोड़ दिया, मूंगफली बेची, फिर बना सुपरस्टार
घर की आर्थिक हालत इतनी खराब थी कि जैकी को 11वीं के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी। उन्होंने मूंगफली बेचना, ट्रैवल एजेंट की नौकरी और फ्लाइट अटेंडेंट बनने की कोशिश जैसे कई छोटे-मोटे काम किए। एक समय तो उन्हें सार्वजनिक शौचालय के लिए लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता था।
भाई की बहादुरी से मिला नाम ‘जग्गू दादा’
जैकी के बड़े भाई हेमंत ने एक बच्चे को डूबने से बचाते हुए अपनी जान गंवा दी थी। उस समय जैकी सिर्फ 10 साल के थे। भाई के इस साहसिक काम के चलते उन्हें ‘जग्गू दादा’ कहा जाने लगा — और यही नाम आगे चलकर जैकी श्रॉफ की पहचान बन गया।
अब हैं गरीबों के ‘गॉडफादर’
आज भी जैकी उस दौर को नहीं भूले हैं। वे मुंबई के पाली हिल और तीन बत्ती इलाके में रहने वाले 100 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों की मदद करते हैं। इनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। वे नानावटी अस्पताल में इनके इलाज के लिए अकाउंट खुलवाते हैं और जब भी किसी को ज़रूरत होती है, जैकी खुद संपर्क में रहते हैं। बच्चों को उन्होंने कहा है, “अगर रात में भूख लगे तो फोन करना, खाना भिजवा दूंगा।”
बचत का बड़ा हिस्सा दान में खर्च करते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकी अपनी कमाई का लगभग आधा हिस्सा इन जरूरतमंद परिवारों की भलाई में खर्च करते हैं। उन्होंने फिल्म ‘स्वामी दादा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, और ‘हीरो’ फिल्म से बतौर मुख्य अभिनेता पहचान बनाई।
212 करोड़ की संपत्ति के मालिक
आज जैकी श्रॉफ के पास लगभग ₹212 करोड़ की संपत्ति है। उनके पास एक शानदार 8 BHK बंगला (कीमत ₹31.5 करोड़), और बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, बीएमडब्ल्यू एम5, और जगुआर एसएस 100 जैसी लग्ज़री कारें हैं। मगर इन सबके बावजूद, जैकी की दरियादिली उन्हें असली सुपरस्टार बनाती है।