BY: Yoganand Shrivastva
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का नाम जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के साथ जोड़ा गया, तो उनके वकील एपी सिंह ने सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीमा हैदर ने पूरी तरह से भारतीय कानूनों और परंपराओं का पालन किया है और आतंकवाद जैसी किसी भी गतिविधि से उसका कोई लेना-देना नहीं है।
एपी सिंह ने बताया कि सीमा ने अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद नेपाल में सचिन मीणा से सनातन परंपरा के अनुसार विवाह किया और फिर भारत आकर हिंदू धर्म अपनाया। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश में अपने पति और परिवार के साथ रह रही है और नागरिकता के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है।
कहीं और नहीं गई सीमा – वकील का दावा
एपी सिंह ने जोर देकर कहा कि भारत आने के बाद सीमा केवल अपने ससुराल और अस्पताल ही गई है। उनका कहना है कि “सीमा के सभी दस्तावेज एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) के पास मौजूद हैं और वह पूरी तरह से जांच एजेंसियों का सहयोग कर रही है। ऐसे में उसके नाम को आतंकी हमले से जोड़ना न केवल गलत है, बल्कि निंदनीय भी है।”
सरकारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन
वकील ने बताया कि सीमा ने उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया है। उन्होंने यह भी बताया कि अपने पहले पति से तलाक के बाद वह अपने पिता के घर रह रही थीं। पिता की मृत्यु के बाद उनकी मुलाकात सचिन मीणा से हुई और फिर दोनों ने नेपाल में विवाह किया। इसके बाद सीमा अपने बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई और यहां दोबारा विवाह कर सनातन धर्म को अपनाया।
“भारत की बहू है सीमा” – एपी सिंह
वकील एपी सिंह ने कहा कि सीमा की बेटी मीरा का जन्म भारत में हुआ और उसके पिता भारतीय नागरिक हैं। उन्होंने कहा, “सीमा अब भारत की बहू है, मीणा समाज की गरिमा है और उसके साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाना चाहिए। उसे किसी भी सूरत में आतंकी हमले से जोड़ना उचित नहीं है।”
हाफिज सईद को मारने की धमकी! बिश्नोई गैंग ने पाकिस्तान को दिया खुला चुनौती…यह भी पढ़े





