BY: yoganand shrivastva
नई दिल्ली: भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। इंडिया टीवी के ‘She’ Conclave में शामिल हुईं कंगना ने कहा, “राहुल गांधी को जो पद मिला है, वह ठीक है, लेकिन मेरे हिसाब से वह इसके लिए योग्य नहीं हैं।” उन्होंने आगे कहा, “फिल्म इंडस्ट्री में भी कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें विरासत में शोहरत मिली है और वे हिट फिल्में भी दे रहे हैं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वे इसके हकदार हैं।”
राहुल गांधी पर तंज
कंगना ने राहुल गांधी की राजनीति में निरंतरता पर कटाक्ष करते हुए कहा, “पिछले 10 वर्षों से राहुल गांधी अपनी स्टैंडअप कॉमेडी को लगातार बरकरार रखे हुए हैं।” उन्होंने संसद में राहुल गांधी के भगवानों का जिक्र करने वाली घटना को याद करते हुए कहा, “जब भी मैं लाइफ में लो फील करती हूं, तो सोचती हूं कि राहुल गांधी तो हैं।”
ड्रग टेस्ट वाले बयान पर सफाई
जब उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने राहुल गांधी का ड्रग टेस्ट कराने की मांग क्यों की थी, तो कंगना ने कहा, “हां, वह बयान थोड़ा अजीब था, लेकिन उस दिन की घटनाएं भी काफी असामान्य थीं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं जानती हूं कि राहुल गांधी एक ज़िम्मेदार व्यक्ति हैं, लेकिन उस दिन जो कुछ भी हुआ, उससे सभी के मन में यही सवाल था कि आखिर वह कर क्या रहे हैं?”
नेहरू और इंदिरा गांधी पर भी बोला हमला
कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की भी आलोचना करते हुए कहा, “आजादी के बाद उनसे कई गलतियां हुईं, और वहीं से सब कुछ बिगड़ना शुरू हुआ।” उन्होंने आगे कहा, “इतिहास की किताबें पढ़िए, जब उनका कार्यकाल पूरा हो रहा था, तब तक वह एक असफल नेता के रूप में उभर चुके थे। उनकी बेटी इंदिरा गांधी ने भी उनके विरासत से खुद को अलग कर लिया था, जो उनकी आत्मकथा में भी स्पष्ट है।”
इंदिरा गांधी की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करते हुए कंगना ने कहा, “मोदी जी ने लगातार तीन कार्यकाल पूरे किए हैं और जिस तरह वह देश को चला रहे हैं, वह इंदिरा गांधी से बिल्कुल अलग है। संघर्ष और मूल्यों का निर्माण वर्षों की तपस्या से होता है, न कि वंशवाद से।”
मोदी सरकार की तारीफ
कंगना ने नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि “एक सशक्त नेता वही होता है, जो अपने अनुभव और संघर्ष से आगे बढ़ता है, न कि जो किसी पद को विरासत में प्राप्त करता है।” उन्होंने आगे कहा कि “आज नरेंद्र मोदी जी की तरह कोई नेता नहीं है, जो बिना किसी पारिवारिक राजनीतिक पृष्ठभूमि के इतने लंबे समय तक सफलतापूर्वक देश का नेतृत्व कर रहे हैं।”
राजनीति में रुचि नहीं
हालांकि, कंगना ने स्पष्ट किया कि उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं एक कलाकार हूं और राजनीति में मेरी कोई विशेष रुचि नहीं है। मैं सिर्फ अपने विचार साझा कर रही हूं।”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने की राज्य कर विभाग की समीक्षा..यह भी पढ़े
सौरभ की हत्या: पत्नी के माता-पिता ने कहा – ‘हमारी बेटी ने खोया जीने का हक!





