भारत की मशहूर आईटी कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज़ की चेयरपर्सन रोशनी नाडार मल्होत्रा अब देश की सबसे अमीर महिला बन गई हैं। वह मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी के बाद भारत की तीसरी सबसे अमीर व्यक्ति भी बन गई हैं। यह उपलब्धि उन्हें उनके पिता शिव नाडार द्वारा HCL कॉर्प में 47% हिस्सेदारी ट्रांसफर करने के बाद मिली है।
कौन हैं रोशनी नाडार?
रोशनी नाडार मल्होत्रा भारत की सबसे प्रभावशाली कारोबारी महिलाओं में से एक हैं। वह HCL टेक्नोलॉजीज़ की चेयरपर्सन और HCL कॉर्पोरेशन की CEO हैं। 2013 में उन्होंने अपने पिता शिव नाडार से कंपनी की कमान संभाली थी। इसके साथ ही वह एक समाजसेवी भी हैं और शिव नाडार फाउंडेशन के जरिए शिक्षा और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में काम कर रही हैं।
कितनी है रोशनी नाडार की संपत्ति?
HCL कॉर्प में 47% हिस्सेदारी मिलने के बाद रोशनी नाडार की कुल संपत्ति करीब 4.3 लाख करोड़ रुपये हो गई है। इस आंकड़े के साथ वह भारत की सबसे अमीर महिला बन गई हैं और देश में अंबानी और अडाणी के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
शिव नाडार का योगदान
शिव नाडार भारत के आईटी सेक्टर के दिग्गजों में से एक हैं। उन्होंने 1976 में HCL (Hindustan Computers Limited) की स्थापना की थी, जो आज दुनिया की शीर्ष आईटी कंपनियों में शामिल है। उन्होंने अपने जीवनकाल में शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम किया। अब उन्होंने कंपनी की बड़ी हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नाडार को सौंप दी है।
HCL की सफलता की कहानी
HCL टेक्नोलॉजीज़ आज भारत की टॉप 5 आईटी कंपनियों में शामिल है और दुनिया के 50 से अधिक देशों में इसका कारोबार फैला हुआ है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये है और यह निरंतर ग्रोथ कर रही है।
महिलाओं के लिए प्रेरणा
रोशनी नाडार मल्होत्रा न केवल एक सफल बिजनेसवुमन हैं, बल्कि वह समाज सेवा में भी आगे हैं। उन्होंने शिव नाडार फाउंडेशन के जरिए कई शैक्षिक और सामाजिक परियोजनाओं को आगे बढ़ाया है। उनकी सफलता आज की युवा महिलाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।





