आप भाषण बहुत देते हैं, लेकिन वास्तविक आचरण देखना हो तो सपा के सोशल मीडिया हैंडलर को देख सकते हैं- सीएम योगी।
इसे पढ़कर लज्जा महसूस करेंगे। लेकिन, दूसरे को उपदेश देते हैं- सीएम योगी।
नेता प्रतिपक्ष ने महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए थे, उसका स्वागत करता हूं- सीएम योगी।
देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ राधा कृष्णन की एक टिप्पणी से कहना चाहता हूं- सीएम योगी।
उन्होंने कहा था कि मानव का मानव होना एक उपलब्धि है- सीएम योगी।
मानव का दानव होना उसकी पराजय है, मानव का महामानव होना उसकी विजय है- सीएम योगी।
पिछले साल अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में पूरी दुनिया लालायित थी- सीएम योगी।
इस बार महाकुंभ के दौरान लोगों को अयोध्या-काशी को नजदीक से देखने का मौका मिला- सीएम योगी।
मेरा मानना है कि ये दो आयोजन यूपी और देश की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होने वाले हैं- सीएम योगी।
भारत की आर्थिकी और आध्यात्मिक के तौर पर मील का पत्थर साबित होने वाला है- सीएम योगी।
महाकुंभ के दौरान लोगों को अयोध्या-काशी को नजदीक से देखने का मौका मिला- सीएम योगी।
मेरा मानना है कि ये दो आयोजन यूपी और देश की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होने वाले हैं- सीएम योगी।
भारत की आर्थिकी और आध्यात्मिक के तौर पर मील का पत्थर साबित होने वाला है- सीएम योगी।
आप कहते हैं कि भेदभाव हुआ है, किसके प्रति भेदभाव हुआ। सारे लोग एक घाट पर साथ नहा रहे हैं- सीएम योगी।
इससे बड़ी एकता का संदेश क्या हो सकता है- सीएम योगी।
सोशल मीडिया हैंडलर पर एक सज्जन ने टिप्पणी की पिछले डेढ़ महीने में वामपंथियों और समाजवादियों की खाल खंगाल लीजिए, विष वमन के अलावा कुछ नहीं मिलेगा- सीएम योगी।
महाकुंभ में मां को अनाथ छोड़ देने वाले बेटे रहे,तो पीठ पर सास को लाद कर जा रही बहू भी दिखी- सीएम योगी।
लेकिन, सनातन विरोधियों को सिर्फ गंदगी ही दिखी। उन्होंने वो फोटो भी दिखाया- सीएम योगी।
महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, वो उसे मिला। सज्जनों को सज्जनता मिली- सीएम योगी।
गरीबों को रोजगार मिला, श्रद्धालुओं को साफ सुथरी व्यवस्था मिली, भक्तों को भगवान मिला- सीएम योगी।
महोदय ये टिप्पणी अचानक नहीं है, ये भारत की भावनाओं की टिप्पणी है- सीएम योगी।
जिन्होंने अपने समय में इसे अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का आयोजन बनाया था, वे आज महाकुंभ का विरोध कर रहे हैं- सीएम योगी।
READ ALSO: ‘HIT: The Third Case’ का टीज़र रिलीज़ जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस