मुंबई स्थित फ्लैट से खाली हाथ लौटी पुलिस; रणवीर इलाहाबादिया कहां हैं?
विवादास्पद टिप्पणी की जांच
मुंबई और असम पुलिस की टीम यूट्यूब शो में की गई विवादास्पद टिप्पणी की जांच के तहत शुक्रवार को यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची। हालांकि, उनका फ्लैट बंद पाया गया। इलाहाबादिया की माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर की गई टिप्पणियों की जमकर आलोचना हो रही है। इस मामले में देशभर के कई स्थानों पर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायतें दर्ज की गई हैं। यह विवादित टिप्पणी उन्होंने समय रैना के शो ‘इंडियाज़ गॉट लैटेंट’ में की थी।

पुलिस का फ्लैट पर पहुंचना
एक अधिकारी के अनुसार, ‘‘मुंबई पुलिस शुक्रवार को वर्सोवा इलाके में उनके फ्लैट पर पहुंची, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था।’’ पुलिस ने पहले उन्हें खार पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था, लेकिन उनके न आने पर दूसरा समन जारी किया था। इसके बावजूद, उन्होंने पुलिस से आग्रह किया था कि उनका बयान उनके घर पर लिया जाए, जिसे पुलिस ने अस्वीकार कर दिया।
असम पुलिस की जांच
इस बीच, असम पुलिस की टीम गुवाहाटी में दर्ज मामले में इलाहाबादिया से पूछताछ करना चाहती है, जहां एक निवासी ने शो में कथित रूप से अश्लीलता को बढ़ावा देने की शिकायत की थी।
पुलिस की अगली कार्रवाई
अधिकारी ने बताया, ‘‘मुंबई और असम पुलिस की टीमें वर्सोवा स्थित फ्लैट पर पहुंचीं, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था। इसके बाद, दोनों टीमें खार पुलिस स्टेशन लौट आईं।’’
गुवाहाटी में दर्ज मामला
गुवाहाटी में यह मामला सोमवार को दर्ज किया गया था, जिसमें इलाहाबादिया, रैना के साथ-साथ आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा का भी नाम शामिल है।




