नई दिल्लीः अभी तक रिश्ते पक्के करने के लिए लड़की वाले लड़के का परिवार, लड़के का बैंक बैंलेस, अच्छी नौकरी, अच्छा वेतन देखते थे अगर यह सब ठीक रहता है तो शादी हो जाती है। लेकिन अब जमाना बदलता जा रहा है, अगर अब आपका के्रेडिट स्कोर डाउन रहा तो शायद आपकी शादी न हो पाए। ऐसा ही मामला महाराष्ट्र से निकलकर सामने आया है, जहां लड़की पक्ष के लोगों ने रिश्ता इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि लड़के का क्रेडिट स्कोर कम था। चलिए जानते है पूरा मामला
यह है पूरा मामला
जानकारी अनुसार मुर्तिजापुर के दो परिवारों के बीच विवाह करने को लेकर चर्चा लंबे समय से चल रही थी। लड़का और लड़की ने भी एक.दूसरे को पसंद कर लिया था। दोनों परिवार शादी की औपचारिकताओं को लेकर भी सहमत हुए थेए लेकिन जैसे ही शादी पक्की होने और तारीख फिक्स होने वाली थीए लड़की के मामा ने अचानक ही लड़के का सिबिल स्कोर देखने की मांग रख दी। इसके बाद दूल्हे का सिबिल स्कोर भी चेक किया गया। अब जो जानकारी सामने आई उसे देख सभी हैरान थेए क्योंकि रिपोर्ट में सामने आया कि लड़के ने तो कई बैंकों से कर्ज ले रखा था और आर्थिक स्थिति भी मजबूत नहीं थी। इस खुलासे के बाद लड़की के मामा और परिवार ने शादी करने से इनकार कर दिया। दरअसल लड़की के मामा का कहना थाए जिस लड़के का जीवन पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ हैए वो अपनी पत्नी के भविष्य को कैसे खुशहाल और सुरक्षित रख सकता है। बस इसी बात को लेकर शादी होते.होते रह गई।
इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा आम हो गई कि पहले शादी के लिए गोत्रए कुंडलीए नौकरी और सामाजिक स्थिति जैसी चीजें महत्वपूर्ण मानी जाती थींए लेकिन अब वित्तीय स्थिरता और सिबिल स्कोर भी एक महत्वपूर्ण कारक बन गए हैं। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि आज के समय में सिर्फ नौकरी या कमाई ही नहींए बल्कि व्यक्ति की आर्थिक प्रबंधन क्षमता भी रिश्तों में मायने रखने लगी है। इसके अलावा इस घटना ने यह भी संदेश दे दिया है कि बैंक से कर्ज लें तो यह सोच लें कि वह आगे कहीं आपके शादी.विवाह में तो वाधा उत्पन्न नहीं कर देगाघ् इस तरह आज वित्तीय जिम्मेदारी न केवल बैंकिंग के लिएए बल्कि सामाजिक जीवन में भी बेहद महत्वपूर्ण हो गई है।
महाकुंभ में अत्याधिक भीड़ के कारण प्रयागराज स्टेशन को करना पड़ा बंद.…यह भी पढ़े
शिवाजी महाराज जयंती: मराठा साम्राज्य के संस्थापक की जयंती पर श्रद्धांजलि