19 राज्यों के 210 खिलाड़ी ले रहा हिस्सा
by- Balwant Rawat, Tehri
टिहरी: सोमवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत तीन दिवसीय रोइंग खेल प्रतियोगिताएं वाटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल में प्रारम्भ हो गई है। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने कोटी कॉलोनी पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खेल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागी टीमों, खिलाड़ियों, कोच, आयोजकों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही बिजली, पानी,साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं सुचारू की गई है। जिलाधिकारी ने खेल आयोजन स्थल पर सभी तैयारियों को परखा तथा अधिकारियों को व्यवस्थाओं को लेकर नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा गया।
चेयरमैन, मीडिया एण्ड पब्लिसटी कमीशन रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया राजेश अग्रवाल ने बताया कि कोटी कॉलोनी में रोइंग खेल की 12 प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इन प्रतियोगिताओं में सर्विस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड सहित 19 राज्यों के 210 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें 114 पुरूष खिलाड़ी एवं 96 महिला खिलाड़ी शामिल है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल 2025, भारत का अपना ओलंपिक-स्टाइल मल्टी-स्पोर्ट इवेंट, आधिकारिक तौर पर 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ है। ये गेम्स 14 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित होंगे।