रीवा: पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, स्ट्रीट डॉग पर चढ़ाई 100 डायल, मौके पर घायल स्ट्रीट डॉग के साथी पहुंचे देखने, लेकिन पुलिस ने घायल स्ट्रीट डॉग को देखने की नहीं उठाई जहमत

स्ट्रीट डॉग पर चालक ने जानबूझकर गाड़ी चढ़ाई
कड़ाके की सर्दी में सड़क पर सोते हुए एक स्ट्रीट डॉग पर पुलिस के हंड्रेड डायल वाहन चालक ने गाड़ी चढ़ा दी, और जब स्ट्रीट डॉग गंभीर रूप से घायल हो गया तो उसके बाद हंड्रेड डायल में सवार पुलिस कर्मियों ने घायल बेजुबान को देखने की जहमत नहीं उठाई, मानवीयता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब जिले के पुलिस कप्तान पूरे मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कह रहे हैं दरअसल यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के फोर्ट रोड का बताया जा रहा है जहां मंगलवार की दरमियानी रात लगभग 4:00 बजे करीब कोतवाली की ओर से हूटर बजाते हुए आ रहे हंड्रेड डायल वाहन ने सड़क पर जल रही आग के करीब सोते हुए स्ट्रीट डॉग पर चालक ने जानबूझकर गाड़ी चढ़ा दी, इस घटना के बाद मौके पर मौजूद स्ट्रीट डॉग के अन्य साथी तो उसकी दर्द भरी आवाज सुनकर बेजुबान के पास पहुंच गए लेकिन वाहन सवार पुलिसकर्मी मानवीय संवेदना को दरकिनार कर मौके से रफू चक्कर हो गए, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद जिले की पुलिस कप्तान विवेक सिंह ने मामले की जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है
महाकुम्भ के पहले अमृत स्नान मकर संक्रांति पर्व पर सोशल मीडिया पर छाया #महाकुम्भअमृतस्नान……यह भी पढ़े





