लॉरेंस बिश्नोई से कई बार मिली धमकी के बाद सलमान खान ने अपनी सुरक्षा बढ़ाना शुरू कर दी है। जहां सलमान की सुरक्षा को लेकर क्षेत्रीय पुलिस चाक चौबंद है तो वहीं खुद सलमान भी अपनी सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क हो गए है। हाल ही में सलमान खान ने खास बुलेट प्रूफ गाड़ी ऑर्डर की थी, जिसके बाद अब सलमान ने अपने घर के बाहर के हिस्से में बुलेट प्रूफ शील्ड बनवाना शुरू कर दी है। सलमान के घर में रेनोवेशन का काम चल रहा है, जहां से एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में कारीगर बालकनी को ढंकते नज़र आ रहे है। सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद सलमान का परिवार में डर का माहौल है। सलमान अपने पूरे परिवार के साथ गेलेक्सी अपार्टमेंट में रहते है।
बता दे कि, सलमान खान मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं और अक्सर बालकनी में आकर अपने फैंस से ग्रीट करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर के घर की सुरक्षा के मद्देनजर अब बालकनी एरिया में बुलेटप्रूफ ग्लास लगाया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामे आया है जिसमें उनके घर की बालकनी के बाहर कंस्ट्रक्शन कर रहे वर्कर्स नीले रंग के शीशे की दीवार फिट कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस एरिया को बुलेटप्रूफ रखने के लिए कवर किया जा रहा है और ये शीट बुलेटप्रूफ है।
सलमान खान अपने जन्मदिन और ईद के मौके पर घर के बाहर उनका इंतजार करने वाले फैंस से अपने घर की बालकनी में आकर मिलते हैं और हाथ हिलाकर अभिवादन करते हैं। लेकिन अब लगता है इस बुलेटप्रूफ ग्लास के कारण फैंस को अपने पसंदीदा अभिनेता की झलक देखने का मौका नहीं मिल पाएगा।
बीते साल घर के बाहर हुई थी फायरिंग
बता दें, 14 अप्रैल 2024 को सलमान खान के घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की थी और बुलेट्स बालकनी में जाकर लगी थी जहां से अभिनेता अपने फैंस से मिलते हैं। इस घटना के बीचे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ था। हालांकि आरोपियों को पकड़ लिया गया है और अभिनेता को कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन इस हादसे के बाद कई बार उन्हें धमकी भरे कॉल्स आ चुके हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच रहते हैं सलमान
वहीं 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जो सलमान खान के करीबी दोस्त थे। हत्या करने वाले आरोपी का कहना है कि उसका पहला निशाना सलमान खान थे। धमकियों के बीच सलमान खान बुलेटप्रूफ कार से कही भी सफर करते हैं। उनके साथ 8-10 आर्म्ड फोर्स और अन्य सुरक्षा गार्ड्स तैनात रहते हैं। मुंबई पुलिस द्वारा उनके घर के बाहर सुरक्षा तैनात की गई है।