बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना हरकत की है। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की एक बख्तरबंद गाड़ी को आईईडी से निशाना बनाकर ब्लास्ट किया है। बस्तर रेंज के आईजी ने इस हमले की पुष्टि की है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 9 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि कई 8 जवान जख्मी बताए जा रहे हैं.

नक्सल आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों ने बीजापुर के कुटुर मार्ग पर ब्लास्ट किया है। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की जिस गाड़ी को निशाना बनाया, उसमें 9 से ज्यादा जवान सवार थे। सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। जिसमें कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। जानकारी के मुताबिक, कुटरु नाले में नक्सलियों ने बारुदी सुरंग बिछाया था. लगभग 5 जवानों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है।
गृह मंत्री अमित शाह की चेतावनी से बौखलाए नक्सली
तीन हफ्ते पहले यानि 15 दिसंबर 2024 के आस पास गृह मंत्री Amit Shah ने Chhattisgarh का दौरा किया था। अपने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर और जगदलपुर में एक बार फिर नक्सलियों से अपील करते हुए चेतावनी दी थी और नक्सलियों के खात्मे के लिये डेटलाइन तय करते हुए कहा कि 31 मार्च 2026 से पहले ही छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त कर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होगा वैसे ही पूरे देश को भी नक्सल मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1 साल में 287 नक्सलियों का न्यूट्रीलाइज किया गया है। लगभग 1000 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। 837 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इससे साफ है कि राज्य सरकार बदलने से नक्सली ऑपरेशन को कितनी सफलता मिली है। टॉप 14 नक्सली मारे गए। पिछले चार दशक में पहली बार नागरिकों और सुरक्षा बलों के बीच मृत्यु का आंकड़ा 100 से कम ले जाने का काम किया गया है। पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में नक्सलियों पर नकेल कसी गई है। नक्सली मामलों में 73% की कमी आई। जनता का बीजेपी सरकार पर भरोसा बढ़ा है। गृहमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद ये सबसे बड़ा नक्सली हमला बताया जा रहा है। अब सवाल ये है कि केंद्र सरकार नक्सली ऑपरेशन की अपनी रणनीति में क्या परिवर्तन करती है।
नक्सलियों ने कब-कब किए बड़े हमले
टेकुलगुड़ेम- 3 अप्रैल 2021
बीजापुर जिले के टेकुलगुड़ेम में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला, 21 जवान शहीद हुए।
मिनपा- 21 मार्च 2020
सुकमा जिले के चिंतागुफा इलाके में डीआरजी और एसटीएफ जवान सर्चिंग के दौरान हमला किया, 17 जवान शहीद हो गए।
श्यामगिरी- 9 अप्रैल 2019
दंतेवाड़ा में 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की कार पर हमला., भीमा मंडावी के अलावा चार सुरक्षा कर्मी शहीद।
किस्टाराम सुकमा-13 मार्च 2018
नक्सलियों ने आइइडी ब्लास्ट किया, सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद, 25 जवान घायल।
चिंतागुफा-24 अप्रैल 2017
चिंतागुफा के पास नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 25 जवान शहीद हो गए।
झीरम- 25 मई 2013
बस्तर के झीरम घाटी के हमले में तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, आदिवासी नेता महेंद्र कर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत 32 लोगों की मौत मारे गए थे।
2024 में लाल आंतक के खिलाफ ऑपरेशन
27 मार्च 2024- बीजापुर के चिपुरभट्टी-पुसबाका के पास जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़, एक डिप्टी कमांडर समेत 6 नक्सली ढेर।
2 अप्रैल 2024- बीजापुर के कोरचोली-लेंड्रा के जंगल में मुठभेड़, पुलिस ने 13 नक्सलियों को ढेर किया था। इसमें तीन महिला नक्सली भी थीं।
6 अप्रैल 2024- तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में 3 नक्सली मार गिराए, आतंकियों के पास से AK-47 जैसे घातक हथियार बरामद।
16 अप्रैल 2024- कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया, इसमें 25 लाख का ईनामी नक्सली कमांडर शंकर राव भी मारा गया था।
30 अप्रैल 2024-बूझमाड़ के टेकामेटा के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर।
23 मई 2024-नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था।
25 मई 2024-सुकमा और बीजापुर में मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर।
#WATCH | Chhattisgarh | Abujhmad Encounter | IG Bastar P Sundarraj says "On 4th January, there was an encounter between the security forces and Naxalites in which bodies of 4 Naxals including 2 women were recovered. In that encounter, one of our soldiers also lost his life. After… pic.twitter.com/cj0bt8M6Lx
— ANI (@ANI) January 6, 2025





