Report by: Prem Srivastava, Edit by: Priyanshi Soni
Golf Event 2026: जमशेदपुर के ऐतिहासिक गोलमुरी गोल्फ कोर्स में 21 और 22 फरवरी को प्रतिष्ठित 48वां जुबिली गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय इस भव्य प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 250 गोल्फ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह टूर्नामेंट क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण गोल्फ आयोजनों में गिना जाता है।
देशभर के शहरों से पहुंचेंगे खिलाड़ी
टूर्नामेंट में पुणे, पारादीप, भुवनेश्वर, जमशेदपुर और रांची सहित कई शहरों से खिलाड़ी भाग लेंगे। अलग-अलग वर्गों में होने वाली इस प्रतिस्पर्धा में खेल भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन का रोमांच देखने को मिलेगा।
Golf Event 2026: संयुक्त आयोजन, टाटा स्टील का सहयोग

इस प्रतियोगिता का आयोजन गोलमुरी क्लब और जमशेदपुर गोल्फ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। आयोजन को टाटा स्टील और उसकी संबद्ध संस्थाओं का सहयोग प्राप्त है, जिससे टूर्नामेंट की भव्यता और स्तर और ऊंचा हो गया है।
गणमान्य अतिथियों की रहेगी मौजूदगी
टूर्नामेंट के दौरान टाटा स्टील, गोलमुरी क्लब और जमशेदपुर गोल्फ से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। इनमें डी. बी. सुंदर रामम, उज्ज्वल चक्रवर्ती, राजेश रोशन, नीरज सिन्हा सहित एलन सिंह, अभिजीत नानोती और वरुण बजाज प्रमुख रूप से शामिल हैं।
Golf Event 2026: गोल्फ परंपरा को मिलेगा नया आयाम
जुबिली गोल्फ टूर्नामेंट का उद्देश्य प्रतिस्पर्धात्मक गोल्फ को बढ़ावा देने के साथ-साथ देशभर की गोल्फिंग कम्युनिटी के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करना है। आयोजकों का कहना है कि यह टूर्नामेंट गोलमुरी गोल्फ कोर्स की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाते हुए खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा।
Read also:
Jamtara News: सड़क हादसे में घायल युवक की एसपी ने बचाई जान, पेश की इंसानियत की मिसाल





