Madhya Pradesh Ujjain : हम सबको दे रहे हैं समान अवसर, मध्यप्रदेश में बेरोजगारी दर सबसे कम: सीएम

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image
Madhya Pradesh Ujjain

Madhya Pradesh Ujjain : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारा मध्यप्रदेश विकास के नए-नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। आज मध्यप्रदेश की गिनती देश में सबसे तेज गति से विकास करने वाले राज्यों में हो रही है। यही मध्यप्रदेश का अभ्युदय है। एक हालिया राष्ट्रीय सर्वे में सामने आया है कि मध्यप्रदेश में बेरोजगारी दर सबसे कम है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम गरीबों, जरूरतमंदों, किसानों, युवाओं महिलाओं और सभी वर्गों को आगे बढ़ने के समान अवसर उपलब्ध करा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बीते एक साल में 7.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आये।

श्रद्धालुओं की यह तादाद तेजी से बढ़ रही है। सिंहस्थ आने वाला है, इसलिए दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले के लिए उज्जैन भी पूरी तत्परता और तेजी से तैयार हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को उज्जैन शहर में हरिफाटक पुल के चौड़ीकरण के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

Madhya Pradesh Ujjain : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में किया 760.78 करोड़ रुपए की लागत वाले

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में हरिफाटक पुल तक 371.11 करोड़ रुपए की लागत से 6 लेन रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण, उज्जैन शहर में 389.67 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न श्रेणी के निर्माण सहित कुल 760.78 करोड़ रुपए लागत के 15 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इन विकास कार्यों में 232.73 करोड़ रुपए की लागत से पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के लिए 836 नए पुलिस आवास और 36 करोड़ रुपए की लागत से न्यू स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का भूमिपूजन भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने यहां 33 करोड़ रुपए के दो निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य स्तरीय मिशन कोमल स्पर्श का शुभारंभ किया। इस मिशन की शुरूआत उज्जैन संभाग से की गई है। मिशन में नवजात/छोटे बच्चों के तलवों की जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि उनमें कोई आनुवांशिक कमी/विकृति/बीमारी के लक्षण तो नहीं है। यदि ऐसा कुछ मिलता है, तो उस चिन्हित बच्चे का 18 साल की आयु तक नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। यह मिशन मध्यप्रदेश सरकार और अरविंदो हास्पिटल इंदौर द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव को कार्यक्रम के दौरान एचडीएफसी बैंक द्वारा अपने सीएसआर फंड से उज्जैन जिले के 51 शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस निर्माण करने का एक संकल्प-पत्र सौंपा गया। इससे पहले इसी बैंक द्वारा उज्जैन जिले के ही 8 शासकीय स्कूलों की 20 कक्षाओं को मॉडल क्लास रूम बनाया गया है। यह काम उन्होंने सिर्फ 6 महीने में पूरा कर लिया है। बैंक के अधिकारियों ने इस आशय का संकल्प पूर्ति पत्र भी मुख्यमंत्री को सौपा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस पुनीत काम के लिए बैंक अधिकारियों की सराहना की।

Madhya Pradesh Ujjain : उज्जैन में हरिफाटक पुल का होगा चौड़ीकरण, बनेगा 6 लेन आरओबी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिंहस्थ उज्जैन की पहचान है। बाबा महाकाल का आशीष पाने से हम किसी को वंचित नहीं रहने देंगे। बाबा महाकाल की नगरी में श्रद्धालुओं के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। बाबा महाकाल के महालोक के विकास और विस्तार के लिए केंद्र सरकार भी हमारी मदद कर रही है। जावरा से उज्जैन की ओर एक नया 4 लेन रोड बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी दिशाओं से उज्जैन की ओर आने वाले सड़क मार्गों को यथा आवश्यकतानुसार 4 लेन और 6 लेन हाई-वे रोड में परिवर्तित किया जाएगा।

Madhya Pradesh Ujjain : उन्होंने कहा कि उज्जैन में रेल सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है। उज्जैन में चिंतामन गणेश रेलवे स्टेशन का विकास किया जा रहा है। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान की ओर से आने वाली ट्रेनों को उज्जैन होकर जोड़ा जा रहा है। इससे उज्जैन रेलवे का सेंटर बनने जा रहा है। सिंहस्थ के दौरान सभी को इस सुविधा का भरपूर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरिफाटक पुल अब सिक्स लेन ब्रिज बन रहा है। इससे सीधे इंदौर से चलकर श्री महाकाल मंदिर परिसर तक श्रद्धालुओं का आवागमन पहले से बेहतर, सहज, सरल और सुगम होगा।

Madhya Pradesh Ujjain : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को हम साल भर शिप्रा माता के जल से ही स्नान करवाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हम कोई कसर नहीं रखेंगे। अधिक से अधिक श्रद्धालु एक ही समय में एक साथ स्नान कर सकें, इसके लिए शिप्रा में 30 किलोमीटर के नए घाट निर्मित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इस शहर की जरूरतें अब बढ़ती ही जा रही हैं। इसलिए यहां बाहरी क्षेत्र में न्यू टाऊनशिप विकसित की जाएगी। न्यू टाउनशिप में बड़े बाजार, बस स्टेंड सहित अन्य सुविधाएं भी विकसित करने की योजना है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में मेडिसिटी, मेट्रो सिटी, साइंस सिटी, आईटी पार्क बन रहा है। यहां 140 करोड़ रुपए से शनिलोक का निर्माण सहित मंगलनाथ और अन्य धार्मिक स्थलों का विकास भी किया जा रहा है। हमारी सरकार उज्जैन में विभिन्न समाजों को धर्मशाला आदि बनाने के लिए भूमि सहित अन्य सुविधाएं भी प्रदान करेगी। इससे सभी समाजों की गतिविधियों को समान अवसर मिल सकेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में जनकल्याण के काम हमेशा जारी रहेंगे। वर्तमान व्यवस्थाओं को और भी बेहतर स्वरूप देकर सिटीजन फ्रेंडली बनाया जाएगा।

Madhya Pradesh Ujjain : पूर्व विधायक श्री राजेंद्र भारती ने कहा कि उज्जैन के विकास में हर दिन नई-नई सौगातें मिल रही हैं। उज्जैन विकास की नई दौड़ में है। यहां सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है। इससे उज्जैन शहर का सौंदर्यीकरण बढ़ रहा है।

महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि उज्जैन में सिंहस्थ की तैयारियों को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है। यहां नई सड़कें, ब्रिज, घाटों का निर्माण हो रहा है। आज हरिफाटक पुल के चौड़ीकरण कार्य का भूमिपूजन हो रहा है। इस निर्माण कार्य में 980 मीटर लम्बा सिक्स लेन रेलवे ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा। इससे आवागमन और भी बेहतर होगा। यह काम 18 माह में पूरा होगा। सिहंस्थ 2028 के लिए यह एक बड़ा कदम साबित होगा।

कार्यक्रम में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, उज्जैन विकास प्राधिकारण के पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। आभार श्री संजय अग्रवाल ने माना।

Bhagalpur : दोस्ती का खूनी अंत, 12वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या

रिपोर्ट: संजीव कुमार शर्मा Bhagalpur भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांझिया

Telangana : गर्ल्स हॉस्टल में एसी धमाका, छह छात्राएं बेहोश

शॉर्ट सर्किट से एसी में विस्फोट, मची अफरा-तफरीTelangana तेलंगाना के मेडचल–मलकाजगिरि जिले

Gwalior : ‘गोली जैसी आवाज’ वाली बुलेट पर सख्त एक्शन, 50 बाइक पकड़ी गईं

Report: Arvind Chouhan ट्रैफिक पुलिस का बड़ा अभियानGwalior ग्वालियर शहर में तेज

Prayagraj :माघ मेले में अनशन पर बैठे शंकराचार्य से मिल सकते हैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सुलह की कोशिश तेज

प्रयागराज पहुंचकर अनशनकारी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से भेंट की संभावनाPrayagraj उत्तर प्रदेश के

HelmetAwareness : भिलाई में अनोखा हेलमेट जागरूकता अभियान, 500 हेलमेट भी निःशुल्क वितरित

रिपोर्ट- विष्णु गौतम HelmetAwareness : भिलाई, “सड़क पर चलना अगर मजबूरी है,

Siwan Railway Station Security: गणतंत्र दिवस को लेकर सिवान रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा

संवाददाता: गगन पाण्डेय Siwan Railway Station Security: गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र सिवान

National Voters Day Sheohar: राष्ट्रीय मतदाता दिवस

REPORT: Sanjeet Kumar National Voters Day Sheohar: लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा को

Hyderabad : फर्नीचर दुकान में भयंकर आग, 5 लोगों की मौत; जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

भीषण आग और रेस्क्यू ऑपरेशन Hyderabad हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में स्थित

Pithampur: श्मशान घाट में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू

संवाददाता: सुनील ठोसरे घटना का विवरण Pithampur पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर

Cooking : ढाबा स्टाइल कड़क और खुशबूदार चाय कैसे बनाएं: घर पर आसान तरीका

Cooking कड़क चाय बनाने के लिए जरूरी सामग्री Cooking स्टेप-बाय-स्टेप विधि Cooking