Report by: Sanjeev Kumar, Edit by: Priyanshi Soni
UGC law protest: बोकारो में यूजीसी द्वारा एससी-एसटी और ओबीसी छात्रों को संरक्षित करने के लिए लाए गए नए कानून के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है। स्वर्ण समाज ने इस कानून को अपने लिए “काला कानून” बताते हुए कड़ा ऐतराज जताया है।
UGC law protest: आईटीआई जेल मोड़ मैदान में हुई बैठक
बोकारो के आईटीआई जेल मोड़ मैदान में स्वर्ण समाज के छात्र और युवाओं ने बैठक कर कानून के खिलाफ आवाज बुलंद की। बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि यह कानून समाज को बांटने का काम करेगा।
UGC law protest: भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाजपा एक ओर “हिंदू एकता” की बात करती है, वहीं दूसरी ओर यूजीसी के माध्यम से ऐसा कानून लाया जा रहा है, जो समाज में विभाजन पैदा करेगा। उन्होंने इसे तत्काल वापस लेने की मांग की।
UGC law protest: शोषण का आरोप, अलग कॉलेज की मांग
स्वर्ण समाज के छात्रों का कहना है कि इस कानून से उनका शोषण होगा। उन्होंने तर्क दिया कि अब तक विश्वविद्यालयों या उच्च शिक्षण संस्थानों में इस तरह की घटनाएं सामने नहीं आई हैं। यदि सरकार इस कानून पर अड़ी रहती है, तो स्वर्ण समाज के छात्रों के लिए अलग कॉलेज की व्यवस्था की जाए।
UGC law protest: आरक्षण व्यवस्था पर भी उठाए सवाल
बैठक में आरक्षण व्यवस्था पर भी सवाल उठाए गए। वक्ताओं ने कहा कि आरक्षण के कारण स्वर्ण समाज के छात्रों को लंबे समय से नुकसान उठाना पड़ रहा है और कम अंकों पर भी दाखिले मिलने के उदाहरण सामने आ रहे हैं।
UGC law protest: आंदोलन की चेतावनी
स्वर्ण समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यूजीसी के इस कानून को वापस नहीं लिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और राज्यव्यापी विरोध किया जाएगा।
Real also: Bokaro News: बालू तस्करी का खुलासा, सरकारी योजनाओं में भी चोरी का बालू इस्तेमाल, प्रशासन पर उठे सवाल





