Report by: Gurdeep Singh, Edit by: Priyanshi Soni
Dowry harassment: कुरुक्षेत्र में 25 वर्षीय विवाहित युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। युवती का शव फांसी के फंदे से लटका मिलने की सूचना दी गई, लेकिन मायके पक्ष ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Dowry harassment: दहेज और उत्पीड़न के गंभीर आरोप
मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के समय से ही ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर युवती को प्रताड़ित करता रहा। परिवार का कहना है कि युवती के साथ मारपीट की जाती थी और उस पर लगातार दबाव बनाया जाता था। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि पति द्वारा युवती का शारीरिक और यौन उत्पीड़न किया जाता था।
Dowry harassment: भाई का बयान आत्महत्या नहीं, हत्या की गई

मृतका के भाई मोहित ने बताया कि उनकी बहन सिमरन की शादी मार्च 2025 में कुरुक्षेत्र के सारसा गांव निवासी नितिन से हुई थी, जो भारतीय सेना में कार्यरत है। घटना की सूचना मिलने पर जब परिवार ससुराल पहुंचा तो युवती का शव बेड पर पड़ा था और गले पर निशान थे। परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद युवती को किसी बड़े अस्पताल में ले जाने के बजाय गांव के एक निजी चिकित्सक को दिखाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Dowry harassment: पहले भी हो चुकी थी पंचायत
मृतका के नाना सीताराम ने बताया कि इस मामले को लेकर पहले भी कई बार पंचायत हो चुकी थी। युवती कुछ समय मायके में भी रही थी, लेकिन हाल ही में ससुराल पक्ष उसे वापस ले गया और अब उसकी मौत हो गई। परिवार ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Dowry harassment: पुलिस ने चार आरोपियों पर दर्ज किया मामला
सदर पिहोवा थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने बताया कि युवती की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की। डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतका के भाई के बयान के आधार पर पति, सास, जेठ और जेठानी सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मायके पक्ष के बयान दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Read Also: HR News 22-01-2026: जानें हरियाणा की 10 बड़ी खबरें





