Mohit Jain
Border 2 Advance Booking: सनी देओल की बहुप्रतीक्षित देशभक्ति ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ अब सिर्फ दो दिन दूर है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने दर्शकों और ट्रेड एक्सपर्ट्स के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े साफ संकेत दे रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाकेदार शुरुआत कर सकती है।
Border 2 Advance Booking रिकॉर्ड:
सोमवार सुबह भारत में ‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हुई और महज 48 घंटों में ही इसने 1,02,750 से अधिक टिकट बेच दिए। बिना ब्लॉक सीटों के प्री-सेल कमाई 3.34 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जबकि ब्लॉक सीटों को मिलाकर ये आंकड़ा 6.58 करोड़ रुपये हो गया है। ट्रेड जानकारों का मानना है कि रिलीज तक कुल एडवांस कमाई आसानी से 10 करोड़ रुपये पार कर सकती है।

कई फिल्मों को पीछे छोड़ा:
‘बॉर्डर 2’ ने सनी देओल की पिछली हिट फिल्म ‘जाट’ और हालिया पैन इंडिया एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि ‘गदर 2’ के 17.60 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड तक पहुंचना अभी बाकी है, लेकिन दो दिन की बुकिंग से इसे भी जल्द ही टक्कर मिल सकती है।
Border 2 Advance Booking: विरासत और नए सितारों का संगम
यह फिल्म जेपी दत्ता की 1997 की ऐतिहासिक हिट ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। इस बार निर्देशन की कमान अनुराग सिंह ने संभाली है और सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। गणतंत्र दिवस से पहले रिलीज़ होने वाली यह फिल्म देशभक्ति की भावनाओं को छूते हुए बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचने की तैयारी में है।

यह खबर भी पढ़ें: OTT Hit: 2025 की इस फ्लॉप फिल्म ने ओटीटी पर मचाया धमाल, नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही
टीवी और OTT पर भी दर्शकों की नजर
फिल्म का क्रेज इतना है कि पहले दिन के शोज कई शहरों में तेजी से हाउसफुल हो रहे हैं। देशभक्ति, स्टार कास्ट और ‘बॉर्डर’ की विरासत ने मिलकर फिल्म को रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस की जंग में बढ़त दिला दी है।





