Gwalior Mobile Robbery Case: ग्वालियर में रास्ता पूछने के बहाने युवक को स्कॉर्पियो में बैठाकर बंधक बनाने और मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी यूपी के मथुरा और आगरा से ग्वालियर वारदात करने आए थे।
Gwalior Mobile Robbery: थाटीपुर थाना पुलिस की कार्रवाई
थाटीपुर थाना पुलिस ने जांच के बाद यूपी के मथुरा और आगरा से तीनों आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रोहित चौधरी निवासी मथुरा, विक्रम जादौन निवासी आगरा और विवेक राजपूत निवासी आगरा के रूप में हुई है। तीनों ने वारदात करना स्वीकार कर लिया है।

रास्ता दिखाने के बहाने बैठाया गाड़ी में
घटना 12 जनवरी की रात करीब 8 से 9 बजे के बीच की है। दर्पण कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय प्रथम राठौर खाना खाने के बाद टहलते हुए सिविल डिस्पेंसरी थाटीपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान बिना नंबर की स्कॉर्पियो में सवार युवकों ने उससे सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित एक टाउनशिप का पता पूछा।
भरोसा कर बैठा, फिर बनाया बंधक
आरोपियों ने कहा कि उन्हें रास्ता ठीक से समझ में नहीं आ रहा है और यदि प्रथम उनके साथ चल दे तो वे उसे वापस छोड़ देंगे। भरोसा कर प्रथम स्कॉर्पियो में बैठ गया। गाड़ी में पहले से दो अन्य युवक मौजूद थे।
हाईवे के सुनसान इलाके में लूट
जब स्कॉर्पियो टाउनशिप के सामने पहुंची तो प्रथम ने गाड़ी रोकने को कहा, लेकिन बदमाश उसे सिरोल होते हुए हाईवे की ओर ले गए। सुनसान इलाके में गाड़ी रोककर उससे पैसे मांगे। नकदी न मिलने पर उसकी तलाशी ली गई और मोबाइल छीन लिया गया। पासवर्ड पूछकर धमकाने के बाद आरोपी फरार हो गए।
Gwalior Mobile Robbery: मोबाइल लगातार हो रहा था ऑपरेट
18 जनवरी को प्रथम के पिता ने मोबाइल के बारे में पूछा, तब पूरे घटनाक्रम की जानकारी सामने आई। इसके बाद पिता-पुत्र थाटीपुर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई गई।
स्कॉर्पियो और मोबाइल बरामद

पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन और तकनीकी सुराग के आधार पर आरोपियों की पहचान की। मोबाइल लगातार ऑपरेट हो रहा था। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल और स्कॉर्पियो कार बरामद कर ली गई है।
यह खबर भी पढ़ें: MP News 21-01-2026: जानें मध्य प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
Gwalior Mobile Robbery: पुराने अपराधों की भी जांच
फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने इससे पहले भी कहीं इसी तरह की वारदात तो नहीं की है।





