Report by: Prem Srivastav, Edit by: Priyanshi Soni
Kairav Gandhi missing case: जमशेदपुर के प्रसिद्ध उद्यमी श्री देवांग गांधी के सुपुत्र कैरव गांधी के विगत पाँच दिनों से लापता होने की गंभीर घटना को लेकर शहर में चिंता का माहौल है। इसी क्रम में आज बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में व्यापारिक, सामाजिक एवं औद्योगिक संगठनों की एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Kairav Gandhi missing case: पुलिस प्रशासन पर जताया पूर्ण विश्वास
बैठक में सर्वसम्मति से कहा गया कि जमशेदपुर पुलिस प्रशासन, विशेषकर एसएसपी, सिटी एसपी एवं उनकी पूरी टीम पर सभी को पूर्ण विश्वास है। उपस्थितजनों ने आशा व्यक्त की कि पुलिस प्रशासन शीघ्र ही कैरव गांधी को सकुशल खोज निकालने में सफल होगा। साथ ही ईश्वर से प्रशासन को इस चुनौतीपूर्ण कार्य में सफलता प्रदान करने की प्रार्थना की गई।
Kairav Gandhi missing case: सिंहभूम चैंबर गांधी परिवार के साथ
सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष श्री मानव केडिया ने कहा कि इस कठिन समय में सिंहभूम चैंबर पूरी मजबूती से गांधी परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि जैसे हम देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए सेना पर भरोसा रखते हैं, उसी प्रकार राज्य में घटित किसी भी संवेदनशील मामले में पुलिस प्रशासन पर भी विश्वास बनाए रखना चाहिए। चैंबर प्रशासन और परिवार के साथ समन्वय बनाकर आगे की आवश्यक रणनीति तय करेगा।

Kairav Gandhi missing case: वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप की मांग
उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण श्री अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’ ने कहा कि मामला अत्यंत गंभीर है और राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (DGP) एवं आईजी स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए, ताकि कैरव गांधी को शीघ्र एवं सुरक्षित उनके परिवार से मिलाया जा सके।
Kairav Gandhi missing case: राज्य के भविष्य से जुड़ा विषय
सिंहभूम चैंबर के पूर्व अध्यक्ष श्री उमेश कौंतिया ने चिंता जताते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं झारखंड के शिक्षित युवाओं एवं बच्चों को अपने ही राज्य में लौटने से हतोत्साहित करती हैं, जो राज्य के भविष्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
Kairav Gandhi missing caseछ आंदोलन से बचते हुए सहयोग की अपील
पूर्व अध्यक्ष श्री विजय आनंद मूणका ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा से कर रहा है। ऐसे समय में किसी भी प्रकार के आंदोलन या धरना-प्रदर्शन से बचते हुए प्रशासन को सहयोग देना चाहिए।
बैठक का संचालन व प्रमुख उपस्थिति
बैठक का संयुक्त संचालन उपाध्यक्ष श्री अनिल मोदी एवं उपाध्यक्ष श्री अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’ ने किया।
बैठक में जालाराम मंदिर, जैन समाज, गुजराती सनातन समाज, जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन, जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन, थोक वस्त्र विक्रेता संघ, होटलियर्स एसोसिएशन सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सिंहभूम चैंबर की ओर से अध्यक्ष श्री मानव केडिया, विभिन्न उपाध्यक्षगण, सचिवगण, कोषाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में चैंबर सदस्य मौजूद रहे।
शीघ्र सुरक्षित बरामदगी की सामूहिक कामना
बैठक के अंत में सभी संगठनों एवं नागरिकों ने एक स्वर में कैरव गांधी की शीघ्र एवं सुरक्षित बरामदगी की कामना की तथा पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया।
यह खबर भी पढ़ें: Water Security: राम जलसेतु लिंक परियोजना को मिली गति, चम्बल पर बन रहा विशाल एक्वाडक्ट





