Prayagraj नेत्र परीक्षण शिविर सद्गुरू सेवा संघ चित्रकूट द्वारा होगा: रमेश कुमार ओझा
Prayagraj प्रयागराज। माघ मेला 2026 के पावन अवसर पर पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा पं. गणेश प्रसाद मिश्र जी एवं श्रीमती शांति मिश्र जी की पुण्य स्मृति में 48वाँ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जनसेवा आधारित शिविर श्रद्धालुओं, कल्पवासियों एवं मेला क्षेत्र में आने वाले आम नागरिकों के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु समर्पित है।
यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक आयोजित होगा। शिविर स्थल संगम तट, सेक्टर नंबर–2, दक्षिण पटरी, माघ मेला परिसर, प्रयागराज (उ.प्र.) निर्धारित किया गया है।
Prayagraj नेत्र परीक्षण शिविर सद्गुरू सेवा संघ चित्रकूट द्वारा होगा: रमेश कुमार ओझा
शिविर के अंतर्गत नेत्र परीक्षण एवं कान परीक्षण की समुचित व्यवस्था की गई है। नेत्र परीक्षण सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय, जानकी कुंड, चित्रकूट (सतना, मध्यप्रदेश) के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। शिविर के दौरान जरूरतमंद रोगियों को निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जाएगा। मोतियाबिंद से पीड़ित रोगियों के लिए विशेष सुविधा के अंतर्गत चयनित मरीजों को रिज़र्व वाहन द्वारा चित्रकूट ले जाकर ऑपरेशन कराया जाएगा तथा ऑपरेशन उपरांत पुनः सुरक्षित रूप से माघ मेला क्षेत्र तक पहुंचाने की व्यवस्था भी न्यास द्वारा की जाएगी। ऑपरेशन हेतु आधार कार्ड की फोटो कॉपी लाना अनिवार्य बताया गया है।

Prayagraj कान परीक्षण शिविर में एल्प्स इंटरनेशनल प्राइवेट लि. दिल्ली की टीम होगी:विवेक स्वरूप
शिविर में कान परीक्षण की व्यवस्था एल्पस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के सहयोग से की गई है। इसमें बधिर रोगियों की जांच, कान के विभिन्न रोगों की जांच, श्रवण यंत्रों का वितरण तथा खराब श्रवण मशीनों के निःशुल्क सुधार की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास विगत नौ वर्षों से माघ मेला में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता आ रहा है और इसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने श्रद्धालुओं एवं जरूरतमंद नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सेवा का लाभ उठाने की अपील की।
शिविर के सफल आयोजन हेतु न्यास के पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर माघ मेला में सेवा, समर्पण और मानवता का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
Prayagraj : माघ मेले में गोल्डन गूगल बाबा बने आकर्षण का केंद्र





