MP Panchayat Secretary New : महासम्मेलन में 11 हजार सचिवों की मौजूदगी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की बड़ी घोषणाएं
MP Panchayat Secretary New : भोपाल, मध्यप्रदेश पंचायत सचिव महासंघ का महासम्मेलन प्रदेश भर से आए लगभग 11,000 पंचायत सचिवों की ऐतिहासिक उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पंचायत सचिवों के लिए यह दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होने वाला साबित हुआ, क्योंकि लंबे समय से लंबित प्रमुख मांगों को सरकार ने स्वीकार कर लिया है।
महासम्मेलन का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल के नेतृत्व में तथा बीएमएस प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनील करवाई एवं बीएमएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

MP Panchayat Secretary New : पंचायत सचिवों की प्रमुख मांगें हुईं स्वीकार
महासम्मेलन में मध्यप्रदेश पंचायत सचिव महासंघ एवं बीएमएस द्वारा पंचायत सचिवों के हित में रखी गई प्रमुख मांगों को सरकार ने स्वीकार किया। इनमें शामिल हैं—
सितंबर 2023 से समयमान वेतनमान लागू
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ
₹1300 प्रतिमाह विशेष भत्ता
अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान
सातवें वेतनमान की उचित गणना
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलयन हेतु समिति गठित करने का आश्वासन
इन घोषणाओं से पंचायत सचिवों में उत्साह और विश्वास का माहौल देखने को मिला।
पंचायत सचिव ग्राम स्वराज की रीढ़: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत सचिव ग्राम पंचायत इकाई की मुख्य धुरी हैं। वे कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास सहित लगभग हर विभाग की योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करते हैं।
उन्होंने कहा कि पंचायत राज और ग्राम स्वराज की सफलता पंचायत सचिवों के परिश्रम पर निर्भर है। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार पंचायत सचिवों की हर समस्या के समाधान के लिए निरंतर संवाद बनाए रखेगी और उनके कार्यक्रमों में सहभागिता करती रहेगी।

MP Panchayat Secretary New : पंचायत सचिवों के सम्मान और विश्वास का मंच बना महासम्मेलन
महासम्मेलन में उपस्थित हजारों पंचायत सचिवों ने इसे संघर्ष, एकता और सम्मान का प्रतीक मंच बताया। महासंघ परिवार की ओर से सभी पंचायत सचिवों की सक्रिय सहभागिता और योगदान के लिए हृदय से आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया।
MP Panchayat Secretary New : संगठन के पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में
प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल
प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह सोलंकी
प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बालमुकुंद पाटीदार
प्रदेश सचिव रजाक खान, शिवराज सिंह रघुवंशी, हकीम सिंह यादव, हेमंत सिंह तंवर
प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक मराठे
सहित प्रदेश एवं जिला स्तर के पदाधिकारी एवं 11 हजार से अधिक पंचायत सचिव शामिल हुए।
कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष पाटीदार ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह सोलंकी द्वारा किया गया।
मध्यप्रदेश पंचायत सचिव महासंघ का यह महासम्मेलन न केवल संगठनात्मक सफलता रहा, बल्कि पंचायत सचिवों के अधिकार, सम्मान और भविष्य की दिशा तय करने वाला ऐतिहासिक पड़ाव भी सिद्ध हुआ। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में प्रस्तावित संविलयन और स्वीकृत मांगें पंचायत सचिवों के कार्यबल और मनोबल को नई मजबूती देंगी।
ये भी जानिए : Madhya Pradesh : लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त जारी, 1.25 करोड़ महिलाओं के खातों में पहुंचे डेढ़-डेढ़ हजार रुपये





