Isa Ahmad
Report- Suresh Nikhar
Main police station murder case: जिले के बेलागंज प्रखंड अंतर्गत मेन थाना क्षेत्र के नंदू बिगहा गांव स्थित कोरमथु टोला में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के कुट्टी (भूसे) के ढेर में दबा हुआ एक युवक का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों और परिजनों ने इसे सामान्य मौत मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है।
Main police station murder case: आपसी विवाद में हत्या का आरोप, परिजनों ने गांव के व्यक्ति को बताया आरोपी
मृतक की पहचान नंदू बिगहा निवासी स्वर्गीय मदन यादव के 50 वर्षीय पुत्र श्री यादव के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार श्री यादव गांव में अकेले रहते थे। शुक्रवार सुबह जब वे काफी देर तक नजर नहीं आए तो परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान गांव के ही कुट्टी के ढेर के भीतर दबा उनका शव मिला, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

Main police station murder case: पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने संभाला मोर्चा, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे, जिससे गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति अशोक यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक का उससे काफी समय से विवाद चल रहा था। आरोप है कि घटना से एक दिन पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई थी और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। परिजनों का कहना है कि इसी रंजिश में श्री यादव की हत्या कर शव को कुट्टी के ढेर में छिपा दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही मेन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Read Also: Ghuwara :जुए के फड़ पर पुलिस की दबिश, सात आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार
मेन थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों समेत सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





