BY
Yoganand Shrivastava
मेंटल हेल्थ रिकवरी में पार्टनर और बेटी का अहम योगदान
Cinema : लंबे समय तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद अभिनेता इमरान खान ने दोबारा वापसी की है। उन्होंने अपनी मानसिक सेहत में सुधार का श्रेय अपनी बेटी इमारा और पार्टनर लेखा वाशिंगटन को दिया है। 2019 में तलाक के बाद इमरान एक कठिन दौर से गुजरे, लेकिन इस समय में लेखा का साथ उनके लिए संबल बना। इमरान का कहना है कि सच्चा और निस्वार्थ प्रेम इंसान को मजबूत करता है और यही अनुभव उन्हें अपने वर्तमान रिश्ते में मिला।

संघर्ष के समय लेखा वाशिंगटन बनीं सहारा
Cinema एक इंटरव्यू में इमरान खान ने बताया कि उनके मौजूदा रिश्ते ने उन्हें खुद को फिर से संभालने में मदद की। उन्होंने कहा कि किसी से बिना शर्त प्यार मिलना और बदले में वही सच्चाई से लौटाना इंसान को भीतर से ठीक करता है। यह संतुलन उन्हें अपनी बेटी और लेखा के साथ रिश्ते में महसूस हुआ, जो उनके निजी विकास और जीवन में स्थिरता के लिए बेहद जरूरी साबित हुआ।

कौन हैं लेखा वाशिंगटन?
Cinema लेखा वाशिंगटन एक बहुआयामी कलाकार हैं, जिनका फिल्मी और क्रिएटिव बैकग्राउंड काफी समृद्ध है। 1987 में जन्मीं लेखा का पालन-पोषण चेन्नई में हुआ। उनके परिवार की जड़ें बर्मी, इटैलियन, पंजाबी और महाराष्ट्रीयन संस्कृति से जुड़ी हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने फिल्ममेकिंग और प्रोडक्ट डिजाइन के क्षेत्र में काम किया। अभिनय की दुनिया में उन्होंने तमिल सिनेमा से पहचान बनाई और 2008 की फिल्म जयमकोंडान से उन्हें लोकप्रियता मिली।
Read this: Odisha : हाथी ने जिंदा देसी बम निगल लिया, गंभीर स्थिति में उपचार जारी





