Mohit Jain
Silver price hits all-time high: देश में चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। 16 जनवरी को लगातार चौथे दिन तेजी के साथ चांदी ₹2,82,720 प्रति किलो पर पहुंच गई, जो अब तक का ऑल-टाइम हाई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक आज चांदी के भाव में ₹5,208 प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
Silver Price Hits All-Time High: चार दिन में चांदी ₹40 हजार महंगी
IBJA के आंकड़ों के अनुसार, 14 जनवरी को चांदी की कीमत ₹2,77,512 प्रति किलो थी। महज चार दिनों में चांदी करीब ₹40 हजार तक महंगी हो चुकी है। अचानक आई इस तेजी से बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है।

सोने में हल्की गिरावट, फिर भी ऊंचे स्तर पर
जहां चांदी में रिकॉर्ड तेजी बनी हुई है, वहीं सोने की कीमतों में तीन दिन की बढ़त के बाद आज हल्की गिरावट देखने को मिली। 24 कैरेट सोना ₹298 गिरकर ₹1,41,717 प्रति 10 ग्राम पर खुला। हालांकि, 14 जनवरी को सोना ₹1,42,015 प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई स्तर तक पहुंच चुका है।
शहरों में रेट अलग क्यों होते हैं
IBJA द्वारा जारी सोने-चांदी के दामों में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मार्जिन शामिल नहीं होता। इसी वजह से अलग-अलग शहरों में रेट अलग नजर आते हैं। इन्हीं रेट्स के आधार पर RBI सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और कई बैंक गोल्ड लोन की दरें तय करते हैं।
2025 में सोना 75% और चांदी 167% महंगी
पिछले साल यानी 2025 निवेश के लिहाज से बेहद शानदार रहा। इस दौरान सोने की कीमत 75% बढ़ी, जबकि चांदी में 167% की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम सोना ₹76,162 था, जो 31 दिसंबर 2025 को बढ़कर ₹1,33,195 हो गया। वहीं, चांदी ₹86,017 प्रति किलो से बढ़कर ₹2,30,420 प्रति किलो तक पहुंच गई।
Silver Price Hits All-Time High: सोने में तेजी के 3 बड़े कारण

विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती से डॉलर कमजोर हुआ, जिससे सोना खरीदना सस्ता पड़ा। इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों ने सोने को सुरक्षित निवेश माना। साथ ही, चीन समेत कई देशों के रिजर्व बैंक भारी मात्रा में सोने की खरीद कर रहे हैं।
Silver Price Hits All-Time High: चांदी में तेजी के 3 प्रमुख कारण
चांदी की कीमतों में उछाल का बड़ा कारण सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और EV सेक्टर में बढ़ती इंडस्ट्रियल डिमांड है। इसके अलावा अमेरिका में टैरिफ का डर और सप्लाई रुकने की आशंका के चलते कंपनियां पहले से भारी स्टॉक जमा कर रही हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Rajasthan Government Job Calendar 2026: राजस्थान में सरकारी नौकरियों का बड़ा अवसर: 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती, कैलेंडर जारी
Silver Price Hits All-Time High: असली चांदी पहचानने के आसान तरीके
असली चांदी चुंबक से नहीं चिपकती, उस पर रखी बर्फ तेजी से पिघलती है और उसमें किसी तरह की गंध नहीं होती। सफेद कपड़े से रगड़ने पर अगर काला निशान आए तो चांदी असली मानी जाती है।





