Report by: Sanjeev Sharma, Edit by : Priyanshi Soni
Minor School Girls Missing: भागलपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बबरगंज थाना क्षेत्र स्थित सरयू देवी मोहनलाल बालिका उच्च विद्यालय की दसवीं कक्षा की दो नाबालिग छात्राएं पिछले सात दिनों से लापता हैं। दोनों छात्राएं घर से एडमिट कार्ड लाने के बहाने स्कूल आई थीं, लेकिन इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका।
Minor School Girls Missing: परिजनों ने थाने में दी शिकायत
लापता छात्राओं के परिजनों ने बबरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर अपहरण की आशंका जताई है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, मोबाइल लोकेशन ट्रेस की जा रही है और छात्राओं के संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Minor School Girls Missing: पुराने अपहरण मामले से जुड़ती कड़ियां
इस मामले ने उस वक्त गंभीर मोड़ ले लिया जब इसी स्कूल की एक छात्रा ने सितंबर 2025 में अपने साथ हुए अपहरण की दर्दनाक कहानी सामने रखी। पीड़िता के अनुसार, उसकी ही एक सहेली ने साजिश के तहत उसे बहला-फुसलाकर भागलपुर जंक्शन ले जाया था, जहां उसका सौदा किया गया। बाद में मानव तस्करी से जुड़े लोग उसे उत्तर प्रदेश ले गए, जहां उसकी किडनी के सौदे की बात सामने आई। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर वापस लौट सकी।

Minor School Girls Missing: लापता छात्राओं के साथ भी वही आशंका
पीड़िता का कहना है कि जिस तरह उसके साथ अपहरण हुआ था, उसी तरह अब उसकी स्कूल की दो छात्राओं के साथ भी ऐसी ही घटना होने की आशंका है। इस जानकारी के बाद स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं और उनके परिजनों में डर का माहौल है।
Minor School Girls Missing: डर के साए में छात्राएं, पढ़ाई प्रभावित
अपहरण से बचकर लौटी छात्रा ने बताया कि घटना के बाद से वह खुद स्कूल जाने से डर रही है। उसकी पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो गई है। डर के कारण वह प्राइवेट ट्यूशन तक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है, जबकि वह पढ़ना और आगे बढ़ना चाहती है।
पुलिस का दावा – जल्द होंगी बरामद
मामले पर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा है कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। लापता छात्राओं की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही दोनों को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: Extortion Attack in Katihar: सुनार पर जानलेवा हमला, रंगदारी नहीं देने पर अपराधी ने किया वार, जांच में जुटी पुलिस





