Report by: Kuldeep Saini, Edit by: Priyanshi Soni
Panchkula Kidnapping Case: पंचकूला में युवक के अपहरण के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गुरुग्राम पुलिस ने किडनैपिंग केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पंचकूला पहुंचाया, जबकि एक आरोपी को पहले ही पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस केस को सुलझाने में सब-इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह की अहम भूमिका रही, जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद पूरे मामले की परतें खोलीं।
Panchkula Kidnapping Case: मनसा देवी कॉम्प्लेक्स से हुआ था अपहरण
पुलिस के अनुसार, 2 दिसंबर की रात संदीप नामक युवक मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में खाना खाने गया था। इसी दौरान वीटा बूथ के पास पांच युवकों ने हथियारों के बल पर उसका अपहरण कर लिया। आरोपियों ने संदीप के साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे जबरन गाड़ी में डालकर हरियाणा के नीलोखेड़ी ले गए।
Panchkula Kidnapping Case: गूगल पे और दोस्तों से करवाई रकम ट्रांसफर
आरोपियों ने संदीप के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर पेट्रोल पंप के कैशियर को अधिक कमीशन का लालच देकर 75 हजार रुपये गूगल पे के जरिए निकलवाए। इसके बाद संदीप के नागपुर में रहने वाले दोस्त से 50 हजार रुपये मंगवाए गए। मुजफ्फरनगर में उसके खाते से 20 हजार रुपये और ट्रांसफर कराए गए।
Panchkula Kidnapping Case: हरिद्वार ले जाकर निकाले 3 लाख रुपये

इसके बाद आरोपियों ने संदीप को गाड़ी की डिक्की में बंद कर, मुंह पर कपड़ा बांधकर और रस्सियों से बांधते हुए हरिद्वार ले जाया। वहां एक निजी बैंक से उसके खाते से 3 लाख रुपये निकलवाए गए। बैंक में शोर मचाने पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
Panchkula Kidnapping Case: नाकाबंदी तोड़ते हुए पहुंचे गुरुग्राम
बैंक में हंगामा होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर दी, लेकिन आरोपी तीन बैरिकेडिंग तोड़ते हुए गुरुग्राम की ओर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, अगले ही दिन इन्हीं आरोपियों ने गुरुग्राम में एक बिल्डर के बेटे का भी अपहरण किया।
Panchkula Kidnapping Case: बिना नंबर की स्कॉर्पियो का करते थे इस्तेमाल
किडनैपिंग की वारदातों में आरोपी बिना नंबर प्लेट की काली स्कॉर्पियो का इस्तेमाल करते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आशीष उर्फ गोलू, अजय और दीपेश उर्फ दीपू के रूप में हुई है। वहीं, रवि चोपड़ा को पहले ही पंचकूला पुलिस ने रामगढ़ से गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपी अंकित सागवान फिलहाल फरार है। सभी आरोपी हरियाणा के भिवानी जिले के चोपा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
युवक के साथ अमानवीय व्यवहार
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पंचकूला से हरिद्वार तक युवक के साथ लगातार मारपीट की। उसे रस्सियों से बांधा गया और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। इस खुलासे के बाद पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
यह खबर भी पढ़ें: HR News 16-01-2026: जानें हरियाणा की 10 बड़ी खबरें





